महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शेगांव-खामगांव राजमार्ग पर खामगांव के पास आज सुबह तीन वाहनों की टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. घायलों को आकोला और खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से सात लोगों की स्थिति चिंताजनक है. खामगांव पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
पुलिस के अनुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे शेगांव से कोल्हापुर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो एक एसटी बस से टकरा गई. उसी समय पीछे से आ रही एक निजी बस ने इन दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को टक्कर मार दी. इस घटना में बोलेरो में सफर कर रहे पांच लोगों की मौत हो गई है और बस में सफर कर रहे 24 लोग घायल हो गए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- सवालों के घेरे में वक्फ बोर्ड की मंशा? कब्जे के झूठे दावों के पोल खोलते ये मामले!
कमेंट