भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाईलैंड की राजधानी बैकॉक पहुंच गए है. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर सरकार के शीर्ष नेतृत्व ने स्वागत किया. थाईलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत कर प्रसन्नता व्यक्त की.
#WATCH | PM Modi receives a warm welcome from the Indian diaspora and members of the Indian community as he arrives at the hotel in Bangkok, where he will stay during his Thailand visit.
(Source – ANI/DD) pic.twitter.com/GEjtman5uP
— ANI (@ANI) April 3, 2025
बता दें थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं. 3 अप्रैल को गवर्नमेंट हाउस में प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न अपने भारतीय समकक्ष का आधिकारिक स्वागत करेंगे. इसके बाद दोनों नेता प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में चर्चा करेंगे और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे. इस अवसर पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
उल्लेखनीय है कि बिम्सटेक का आयोजन बैंकॉक के होटल शांगरी-ला में किया गया है. इस साल सम्मेलन की मेजबानी थाईलैंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा में ‘वक्फ संशोधन बिल’ पास… मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक
ये भी पढ़ें- 7-9 अप्रैल को होगी RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक, रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती संभव
कमेंट