वक्फ संशोधन बिल विपक्ष के भारी विरोध के बीच देर रात राज्यसभा से पास हो गया है. 12 घंटे से ज्यादा समय तक चली मैराथन बहस के बाद इस बिल पर वोटिंग हुई. जिसमें सत्तापक्ष ने बाजी मार ली और विधेयक उच्च सदन में भी पारित हो गया. बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े वहीं 95 सदस्यों ने इसका विरोध किया.
लोकसभा से पारित हो चुका है बिल
इससे पहले वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है. विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े. करीब 12 घंटे चली बहस के बाद यह बिल निचले सदन से पारित हो गया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और विपक्ष के सांसदों ने अपने-अपने पक्ष रखे. अब यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा और है.
अब यह विधेयक राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा. वहीं विपक्षी दल इस बिल के खिलाफ न्यायलय जाने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अब वक्फ करने से पहले महिलाओं को देना होगा उनका हिस्सा, जानिए क्या हैं नए नियम?
कमेंट