सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायधीशों ने स्वेच्छा से अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने की घोषणा की है. 1 अप्रैल को हुई फुल कोर्ट मीटिंग में यह तय किया गया है कि अब सभी न्यायधीशों को पद संभालते ही अपनी संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक करना चाहिए. इसे सभी जज सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सार्वजनिक करेंगे.
बता दें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना सहित एससी के 30 जजों ने अपनी संपत्तियों का घोषणा पत्र कोर्ट में दे दिया है. बता दें सुप्रीम कोर्ट के जजों की निर्धारित संख्या 34 है. लेकिन अभी 33 जज मौजूद है और एक पद अभी भी खाली है.
सुप्रीम कोर्ट में जजों की निर्धारित संख्या 34 है। फिलहाल यहां 33 जज हैं, एक पद खाली है। इनमें से 30 जजों ने अपनी संपत्ति का घोषणा पत्र कोर्ट में दे दिया है। हालांकि, इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है।
दरअसल, यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है. जब दिल्ली उच्च न्यायलय के जज यशवंत वर्मा के आवास से कैश बरामद किया गया है. जस्टिस वर्मा के सरकारी आवास में 14 मार्च आग लग गई थी. आग बुझाने आई फायर ब्रिगेड की टीम को अधजले वोट मिले थे. इस मामले में सीजेआई ने जज वर्मा के खिलाफ तीन सदस्यीय आतंरिक जांच शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन विधेयक को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में किया पेश, जानिए ऊपरी सदन का नंबर गेम
कमेंट