वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) से पारित हो चुका है. बिल पर राष्ट्रपति के दस्तख़त के बाद यह कानून का रुप ले लेगा. इस ऐतिहासिक निर्णय से जहां विपक्षी दलों के नेता तिलमिलाए हुए हैं और इसे मुस्लिमों के अधिकारों पर प्रहार बता रहे हैं. तो वहीं देशभर के मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोग इस इस बिल से आनंदित है और केंद्र की मोदी सरकार का कोटि-कोटि धन्यवाद दे रहे हैं. उनके द्वारा जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
केरल के एर्नाकुलम में 600 ईसाई परिवार खुश
वक्फ बोर्ड की मनमानियों और जमीन पर झूठे दावों से परेशान हर समुदाय के लोग सरकार के इस अहम कदम की सराहना कर रहे हैं. दक्षिण राज्य केरल के 600 ईसाई परिवार सरकार के इस कदम से इस कदर खुश हुए कि वो सड़कों पर उतकर जश्न मनाने लगे. इस दौरान उन्होंने मोदी-मोदी और नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद के नारे भी लगाए.
दरअसल, केरल के एर्नाकुलम जिले में स्थित मुनंबकम गांव में 400 एकड़ जमीन पर अपना दावा किया था. इस जमीन पर सालों से ईसाई समुदाय के लोग रह रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनकी संपत्ति और जमीन पर अवैध रुप से कब्जा किया हुआ है. जबकि उनके पास रिजस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट और भूमि भुगतान की स्लिप भी है. अब वक्फ बिल पास होने के बाद इन लोगों ने चैन की सांस ली है और इन्हें उम्मीद है कि अब उन्हें अपनी जमीन वापस मिल जागी. इतना ही नहीं केरल के 50 ईसाईयों ने तो अब भारतीय जनता पार्टी का दामन भी थाम लिया है.
वहीं यूपी के अलीगढ़ में तो मुस्लिमों ने जमकर आतिशबाजी की और दीये जलाएं. वहीं एक-दूसरे को मिठाईयां बांटकर सेलिब्रेट किया. अलीगढ़ में शिकोह फाउंडेशन के मेंबर्स ने वक्फ बिल पास होने पर गरीब मुस्लिमों के लिए इसे ऐतिहासिक बताया है. मु्स्लिमों द्वारा जश्न मनाने से विपक्ष को करारा झकटा लगा है.
दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में बांटी गई मिठाई
राजधानी में जामिया मिल्लिया इस्लामिया से लेकर ओखला, जाफराबाद और सीलमपुर जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में मिठाइयां बांटी गईं. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के विद्यार्थी संगठन ‘शहर-ए-आरजू’ ने परिसर में विधेयक के समर्थन में रैली निकाली. बता दें वही इलाके है जहां 2020 में नागरिक संशोधन कानून को लेकर दंगे हुए थे.
केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ की जा रही है. यूजर्स ने इस नए कानून की जमकर सराहना की है. यूजर्स का कहना है कि सरकार का यह फैसला समाज के हर वर्ग के हित में है. यह बात सब जानते हैं कि वक्फ अधिनियम कितना कठोर था.
ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन विधेयक पास होने पर यूपी के मुरादाबाद में मुस्लिम समाज ने मनाया जश्न
कमेंट