प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम के पंबन में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज और रामेश्वरम -तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की. इसके साथ ही एक तटरक्षक जहाज का फ्लैग ऑफ भी किया. पंबन सी ब्रिज मुख्य भूमि और रामेश्वरम द्वीप के बीच एक रेल लिंक प्रदान करेगा. यह पुल देशभर के श्रद्धालुओं को रामेश्वरम आने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद रहे.
Rameswaram, Tamil Nadu: PM Narendra Modi inaugurates New Pamban Bridge – India’s first vertical lift sea bridge and flags off Rameswaram-Tambaram (Chennai) new train service, on the occasion of #RamNavami2025 pic.twitter.com/6ts8HNdwqy
— ANI (@ANI) April 6, 2025
प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के सफल दौरे के बाद वापसी यात्रा में विमान से रामेश्वरम पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने विमान से राम सेतु के दर्शन किए. इस दौरान वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के भी दर्शन किए.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, “आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से राम सेतु के दिव्य दर्शन हुए. ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय राम सेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला. मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे.”
पिछले 10 वर्षों में बुनियादी ढांचे में हुई प्रगति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “नई ट्रेन सेवा से रामेश्वरम से चेन्नई और देश के अन्य हिस्सों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इससे तमिलनाडु में व्यापार और पर्यटन दोनों को लाभ होगा. युवाओं के लिए नई नौकरियां और अवसर भी पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना कर लिया है. इतनी तेज़ वृद्धि का एक बड़ा कारण हमारा शानदार आधुनिक बुनियादी ढांचा भी है. पिछले 10 वर्षों में हमने रेल, सड़क, हवाई अड्डे, पानी, बंदरगाह, बिजली, गैस पाइपलाइन जैसे बुनियादी ढांचे के लिए बजट में लगभग 6 गुना वृद्धि की है. आज, देश भर में प्रमुख निर्माण परियोजनाएं चल रही हैं. उत्तर में, जम्मू और कश्मीर में, दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुलों में से एक, चेनाब ब्रिज, बनकर तैयार हो चुका है. पश्चिम में, मुंबई में, भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल, अटल सेतु, बनाया गया है. पूर्व में, असम में, आप बोगीबील ब्रिज देख सकते हैं. और दक्षिण में, दुनिया के कुछ वर्टिकल लिफ्ट ब्रिजों में से एक, पम्बन ब्रिज का निर्माण किया गया है.”
#WATCH | Rameswaram, Tamil Nadu: PM Narendra Modi says "The new train service will improve connectivity from Rameswaram to Chennai and other parts of the country. This will benefit both trade and tourism in Tamil Nadu. New jobs and opportunities will also be created for the… pic.twitter.com/tmNzhasK7v
— ANI (@ANI) April 6, 2025
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, 4 मिनट तक श्रीराम के ललाट पर सुशोभित होती रहीं सूर्य की किरणें
कमेंट