रामनवमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के संभल में विश्व हिंदू परिषद् ने भव्य शोभायात्रा निकाली. इस दौरान भारतीय संस्कृति, परंपरा और आस्था का संगम देखने को मिला. शोभायात्रा में युवक और युवतियां पूरे उत्साह और उमंग में नजर आए. युवकों के हाथ में भगवा झंडा नजर आया तो युवतियों तलवारों से करतब करती दिखीं.
#WATCH | Uttar Pradesh: A Sobha Yatra procession being carried out in Sambhal amid tight police security on the occasion of Ram Navami pic.twitter.com/ObnuN9q82D
— ANI (@ANI) April 6, 2025
वहीं शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, बजरंगबली हनुमान और अन्य देवी-देवताओं की सुदर झांकियां भी निकाली गईं. यात्रा जहां से भी गुजरीं वहां लोग खूब आनंदित नजर आएं. पूरे रास्ते भगवान राम और हनुमान के जयकारे लोग लगाते दिखे. श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था.
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
शोभायात्रा को लेकर संभल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी तैनात रहे. इन जवानों की नजर चप्पे-चप्पे पर थी. हर संदिग्ध गतिविधि पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर थी.
#WATCH | Uttar Pradesh | Security heightened in Sambhal ahead of the Ram Navami celebrations; flag march being conducted by the security personnel in several areas pic.twitter.com/CUQJmDgH7S
— ANI (@ANI) April 5, 2025
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि संभल का गौरवशाली अतीत अब लौट रहा है. इसलिए रामनवमी के मौके पर संभल में भव्य भगवा शोभायात्रा निकाली जा रही है.
पश्चिम बंगाल में भी निकाली गई शोभायात्रा
पश्चिम बंगाल में भी रामनवमी पर कई जगह शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान जुलूस, शोभायात्रा पूरी धूमधाम के साथ ढोल नगाड़ो की थाप पर झूमते नजर आए. बंगाल में कई दिनों से रामनवमी को लेकर सियासत गरमाई हुई है. ममता सरकार ने शोभायात्रा की मंजूरी नहीं दी थी जिसके बाद हिंदू संगठनों ने जब कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कलकत्ता हाई कोर्ट ने शोभायात्रा को मंजूरी दी और ममता सरकार को जमकर फटकार लगाई.
अयोध्या में भगवान राम का हुआ सूर्यतिलक
अयोध्या में 12 बजे भगवान रामलला का सूर्यतिलक किया गया. करीब 4 मिनट तक रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणें पड़ी और बाद में आरती की गई. इस दौरान सूर्यतिलक से पहले रामलला के कपाट बंद कर दिए गए थे और गर्भगृह की लाइट बंद कर दी गई.
ये भी पढ़ें- रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, 4 मिनट तक श्रीराम के ललाट पर सुशोभित होती रहीं सूर्य की किरणें
ये भी पढ़ें- 1984 में जीती थीं 2 सीटें, आज केंद्र और 14 राज्यों में सरकार, जानें BJP का फर्श से अर्श तक का सफर
कमेंट