रामनवमी पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान सामाजिक सौहार्द की अनोखी मिसाल देखने को मिली. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारी. उर्दू में रामलला की आरती पढ़ी गई. हिंदू-मुस्लिम एकता का बेहतरीन संदेश दिया. मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताया और खुद को भगवान राम का वंशज बताया. इस दौरान महिलाओं के चेहरे पर सुकून व मौजूदा केंद्र की सरकार के प्रति विश्वास की झलक देखने को मिली.
इस अवसर पर महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन ने कहा कि जब भी हम रामजी की आरती उतारते हैं तो तब-तब हमारे पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है. उन्होंने दो टूक कहा कि हमारे पूर्वज राम भक्त थे और हम भी राम जी के वंशज है.
उन्होंने कहा कि रामनवमी, हमारे देश की संस्कृति का हिस्सा है. भगवान राम की कृपा से तीन तलाक से आजादी मिली और अब वक्फ बिल पास करके मुस्लिम महिलाओं को वक्फ बोर्ड से मुक्ति मिली है. इतना ही नहीं नाजनीन ने आगे कहा कि वक्फ बिल को लेकर पूरे देश कट्टरपंथी मौलानाओं ने नफरत की आग लगा रखी है.
इससे पहले देश के अलग-अलग स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोग खासकर महिलाएं वक्फ बिल पास होने पर अपनी खुशी जाहिर कर चुकी है. इन लोगों ने सड़कों पर उतकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया और धन्यवाद मोदी जी के पोस्टर लेकर सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
लोगों का कहना है कि वक्फ संशोधन बिल पास होने से अब वक्फ बोर्ड की मनमानियों पर लगाम लगेगी और वक्फ बोर्ड में अब पिछड़े और गरीब मुस्लिमों का भी प्रतिनिधित्व मिलेगा. साथ ही मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी.
PM मोदी के 73वें जन्मदिन पर उतारी थी उनकी आरती
पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ही पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर मुस्लिम महिलाओं ने उनकी नीतियों से खुश होकर उनकी तस्वीर की आरती उतारी थी. और 73 दीपक जलाकर उनका बर्थडे मनाया था. मुस्लिम महिलाओं ने इस दौरान ‘रंगोली’ भी बनाई और पीएम मोदी की तस्वीर पर ‘लड्डू’ चढ़ाए और एक नारा लगाया गया. ‘मुस्लिम बहनें करे पुकार, हर जगह हो मोदी सरकार’.
तीन तलाक को दिया गया फेयरवेल
2019 में तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को इस कुप्रथा से मुक्ति दिलाई थी. और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की थी. जिसके बाद मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया था और मिठाईयां बांटकर जश्न भी मनाया था. उस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने कहा था कि मोदी जी ने हमारी जिंदगी बदल दी.
मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को भेजे थे पोस्टकॉर्ड
साल 2022 में यूपी के लखनऊ की मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को पोस्टकॉर्ड भेजे थे. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया था. मुस्लिम बहनों ने तीन तलाक खत्म करने के साथ-साथ मुफ्त राशन, मुफ्त कोविड टीकाकरण, उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर के लिए पीएम मोदी का आभार जाताया था.
नए हज नीति से PM मोदी के समर्थन में मुस्लिम
मोदी सरकार ने साल 2023 में अपनी हज नीति में बदलाव किया था. इसके तहत सऊदी अरब से हज के कोटा में वृद्धि करने और मुस्लिम महिलाओं को बिना मेहरम पुरुष साथी) के हज यात्रा करने की अनुमति दी. भारत की इस हज नीति को सऊदी अरब ने स्वीकार कर लिया. जिसके बाद पहली बार 4 हजार से ज्यादा मुस्लिम महिलाएं बिना मेहरम के हज की यात्रा पर गईं. इन मुस्लिम बहनों ने पीएम मोदी को आशीर्वाद भी दिया और मोदी सरकार के साथ खड़ी नजर आईं.
ये भी पढ़ें- रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, 4 मिनट तक श्रीराम के ललाट पर सुशोभित होती रहीं सूर्य की किरणें
ये भी पढ़ें- रामनवमी पर यूपी के संभल से लेकर पश्चिम बंगाल तक निकली शोभायात्रा, रामलला का भी हुआ सूर्यतिलक
कमेंट