पंजाब के मोहाली से हिंदुओं की आस्था पर चोट का मामला सामने आया है. मोहाली जिले के जीरकपुर कस्बे में नवरात्र के दौरान अष्टमी के दिन अमरदीप और कनिका अपने परिवार के साथ एक शाकाहारी ढाबे पर भोजन करने गया. परिवार को उम्मीद थी कि उसे शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा लेकिन उनके साथ धोखा हुआ. खाने की प्लेट में उन्हें हड्डी दिखाई दी. जिसे देखकर परिवार हैरान हो गया. शुद्ध शाकाहारी ढाबे में परोसे गए खाने में हड्डी पाए जाने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो गई.
बता दें ये लोग 8 दिनों से नवरात्र का उपवास कर रहे थे और अंतिम दिन भोजन के लिए शुद्ध शाकाहारी ढाबे गए. खाने में हड्डी मिलने के बाद परिवार को लोगों ने ढाबा मालिक से शिकायत की. लेकिन मालिक ने कहा कि आज नवरात्र खत्म हो चुकी है. इसके बाद परिवार और ज्यादा आहत हो गया.
वहीं ढाबा मालिक ने कहा कि जो हड्डी जैसी चीज दिख रही है वह मांस नहीं बल्कि किसी सब्जी का हिस्सा है. लेकिन परिवार इस सफाई से संतुष्ट नहीं हुआ और उन्होंने स्थानीय खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराई. परिवार का कहना है कि ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकें.
ये भी पढ़ें- राम की कृपा से तीन तलाक के बाद वक्फ बिल पास… काशी में मुस्लिम महिलाओं ने उतारी प्रभु राम की आरती
कमेंट