महाराष्ट्र के पालघर में रामनवमी के अवसर पर सकल हिंदू समाज ने बाइक रैली का आयोजन किया. इस रैली पर अंडे फेंके गए. जिससे हिंदू समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है और हिंदू श्रद्धालु भड़क गए. इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया. वहीं पूरी रात पुलिस इलाके में तैनात रही.
पुलिस के अनुसार, यह रैली चिखलडोंगरी स्थित सर्वेश्वर मंदिर से आरंभ होकर विरार के ग्लोबल सिटी में स्थित पिंपलेश्वर मंदिर के लिए निकाली जा रही थी. रैली में 100 से 150 बाइक, एक रथ और दो टेम्पो शामिल थे. इसी दौरान जब रैली पिंपलेश्वर मंदिर के पास पहुंची तो कुछ घरों से उनपर अंडे फेंके गए.
इसके बाद हिंदू युवक भड़क गए और इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और उपद्रव मचाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में BNS की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. वहीं प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का पहला लुक जारी, बताई दिल से जुड़ी कहानी
कमेंट