केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) देशभर में वंचित लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. भारत सरकार की योजना से गरीब और जरुरतमंद नागरिक सरकारी और निजी अस्पतालों में हेल्थ सर्विस का बेनिफिट ले रहे हैं. सरकार की इस योजना में हर साल प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है.
23 सितंबर 2018 को हुई इस योजना का उद्देश्य निचले तबके के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है. कई जगह यह योजना मोदी केयर के नाम से प्रसिद्ध है. कुल मिलाकर इसका मकसद देशवासियों की केयर करना है. यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम माना जाता है. जो अस्पताल इस योजना के पैनल में आते हैं, वहां पर बीमाधारक कैशलेस इलाज करा सकता है. आयुष्मान योजना में 1300 से ज्यादा बीमारियों को कवर किया गया है. भर्ती होने से पहले और बाद में खर्च भी इस बीमा पॉलिसी में शामिल किया गया है.
आयुष्मान योजना का लाभ आप कैसे ले सकते हैं? किस तरह से घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं? कौन-कौन इस योजना के पात्र होंगे? इन सभी सवालों के जवाब हम आज आपको देने जा रहे हैं.
किसे मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ?
आयुष्मान भारत योजना को दो श्रेणियों में बांटा गया है. ग्रामीण और शहरी. वहीं पात्रता की जांच के लिए सरकार ने साल 2011 की जनगणना का प्रयोग किया है.
ग्रामीण क्षेत्र-
वो परिवार जो कच्चे मकान में रहते हैं
अनुसूचित जाति या जनजाति (SC/ST) परिवार
दिव्यांग
भूमिहीन मजदूर
दिहाड़ी मजदूर और बेरोजगारी फैमिली
बंधुआ मजदूरी से छुड़ाए गए लोग
आदिवासी लोग
बेसहारा परिवार
शहरी क्षेत्र
रेहड़ी पटरी वाले, दिहाड़ी मजदूर
ड्राइवर, कंडक्टर
रिक्शा चलाने वाले, सफाई कर्मचारी
घरों में काम करने वाले लोग, कारीगर
कूड़ा उठाने वाले
BPL कार्ड वाले
मोची, मिस्त्री, बेलदार, प्लम्बर, पेंट
सिक्योरिटी गार्ड, कुली, सड़क पर ठेला लगाने वाले
इलेक्ट्रिशियन, रिपेयरिंग का काम करने वाले
किसे नहीं मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ?
टू-व्हीलर/ कार या मोटर बोट
किसान जिनके पास खेती के लिए मशीने हैं
50 हजार की लिमिट वाले किसान क्रेडिट कार्ड है
सरकारी नौकारी वालो को लाभ नहीं
जिनकी महीने की कमाई 10 हजार से ज्यादा है
जिनके पास अच्छा और पक्का मकान है
जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा खेत हैं
कैसे आयुष्मान कॉर्ड बनवाएं?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं
इसके अलावा आयुष्मान भारत एप्लीकेशन के माध्यम से भी कार्ड बनवा सकते हैं
आपको साइट पर जाकर Beneficiary के तौर पर Login करना होगा.
Captcha Code और मोबाइल नंबर डाले, ओटीपी भरें और फिर से Captcha Code लिखें
इसके बाद आपको नई स्क्रीन दिखाई देगी. जिसमें आपको PMJAY चुनना है.
अगले बॉक्स में राज्य, सब स्कीम और जिला भरें
नीचे Search By में आधार नंबर, फैमली आईडी या PMJAY ID में से एक चुनें
आधार नंबर से सर्च करने पर आधार नंबर और Captcha Code डालना होगा.
इसके बादद अगर आपका नाम सूची में होगा तो पूरे परिवार की जानकारी सामने आ जाएगी.
आयुष्मान भारत योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर
आयुष्मान भारत योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 14555/ 1800-111-565 है. वहीं इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in है. अगर अस्पताल की सूची देखनी है तो आप https://hospitals.pmjay.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
ऑफलाइन कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
ऑफलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आरोग्य मित्र से संपर्क करें
वह आपकी जानकारी के आधार पर लिस्ट में नाम चेक करेंगे
इसके बाद आयोग्य मित्र आवेदक के कागज और ID को स्कैन करके अपलोड किया जाएगा
नजदीक अस्पताल और CSC (Community Service Centre) विजीट करना होगा
इस पूरी प्रक्रिया में आरोग्य मित्र आपकी मदद करेंगे.
आवेदन पूरा होने के बाद आयुष्मान ई-कार्ड जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सर्वोच्च न्यायलय में 6 याचिकाएं दाखिल , जल्द सुनवाई करने की मांग
कमेंट