पंजाब में धमाकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के बटाला जिले में स्थित किला लाल सिंह थाने में रविवार रात तीन धमाके हुए. धमाकों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पैनिक हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है. बता दें इस हमले की जिम्मेदारी हैप्पी पशियां समुह ने ली है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा गया है कि किला लाल सिंह थाने पर हमले की जिम्मेदारी मैं हैप्पी पशियां, मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया लेते हैं. और कहा गया है कि यहा हमला उन्होंने बदला लेने के लिए किया है क्योंकि पुलिस ने उनके साथियों का पीलीभीत और बटाला में एनकाउंटर किया था. वहीं इन लोगों ने धमकी दी है कि पुलिस सिखों के साथ धक्केशाही बंद नहीं करती तो इस तरह का अत्याचार का जवाब इसी तरह से मिलेगा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके इतने जोरदार थे कि रात में सो रहे लोग बलास्ट की आवाज सुनकर उठ गए. डीएसपी फतेहगढ़ चूडय़िां विपन कुमार और थाना प्रभारी प्रभजोत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. एसएचओ ने बताया कि 6-7 अप्रैल की दरमियान रात करीब 12 बजकर 35 मिनट पर यह धमाके हुए. जिसके बाद पुलिस कर्मी सतर्क हो गए.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना का लेना है लाभ तो ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार… जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
कमेंट