देशभर में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है. नई कीमतें आज से लागू हो गई है. अब दिल्ली में 853 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. इससे पहले राजधानी में 803 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता था. वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी अब गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा. उज्ज्वला योजना वालों को अब 550 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. बता दें पिछले साल महिला दिवस पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती की थी.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लागत से कम कीमत पर सिलेंडर बेचने के कारण लगभग 41,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इस घाटे को कम करने के लिए कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- ओडिशा में ईसाई मिशनरियों ने की जनजातीय लोगों के कन्वर्जन की कोशिश, हिरासत में 7 लोग
कमेंट