केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत- जन आरोग्य योजना, देश के आर्थिक रूप से कमजोर तबके को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची से इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है. अब इस योजना में 70 साल ऊपर के सभी बुजुर्गों को शामिल किया गया है.
सरकारी आंकडों के अनुसार, 31 जनवरी 2025 तक इस योजना के तहत इम्पैनल्ड अस्पतालों में 8.5 करोड़ मरीज अपना इलाज करा चुके है. इनमें भी 4.2 करोड़ लोगों ने सरकारी अस्पतालों में और 4.3 करोड़ मरीजों ने निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराया हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी थी.
इन अस्पतालों में करा सकते हैं इलाज
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं और आपके पास आयुष्मान कार्ड हैं तो सरकार द्वारा इम्पैनल्ड अस्पतालों में जाकर फ्री और कैशलेस उपचार करा सकते हैं. यहां उन अस्पतालों की सूची दी गई है जिनमें जाकर आप इलाज करा सकते हैं.
https://nha.gov.in/img/resources/PMJAY-Hospital-List.pdf
आयुष्मान योजना का मकसद देश के वंचित समाज को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा से जोड़ना है. सक्षम लोग तो प्राईवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से पैसा देकर पॉलिसी ले लेते हैं. लेकिन आर्थिक रूप कमजोर लोग हेल्थ इंश्योरेंस से वंचित थे. अब सरकार ने ऐसे वंचित तबड़े को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए हेल्थ सेक्टर में बड़ा कदम उठाया है. इस योजना के माध्यम से गरीब लोग गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना का लेना है लाभ तो ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार… जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
ये भी पढ़ें- ‘आयुष्मान भारत योजना’ से गरीबों का हो रहा इलाज, हेल्थकेयर सेक्टर में मोदी सरकार की मेगा पहल
कमेंट