इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 18 रन से हराकर जीत की राह पर वापसी की, जबकि चेन्नई को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी.
चेन्नई की टीम ने खेली अच्छी पारी लेकिन फिर भी हारी
पंजाब की ओर से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने तेज शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और कॉनवे ने तेजी से रन बनाये और पॉवर प्ले में 58 रन जोड़ डाले. हालांकि पॉवर प्ले खत्म होते ही रचिन 36 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तब कॉनवे का साथ शिवम दुबे ने दिया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की.
कॉनवे ने 69 रन की पारी खेली और आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे किए. कॉनवे के अलावा शिवम दुबे ने 42 रन और धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए. हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी चेन्नई लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 18 रन से उसे हार झेलनी पड़ी. पंजाब की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट झटके, जबकि यश ठाकुर और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली.
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी कर बनाए 238 रन
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 238 रन का स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 42 गेंदों पर 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली. उनके अलावा, शशांस सिंह ने 52 और मार्को यानसेन ने 34 रन बनाए। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका.
चेन्नई के लिए खलील अहमद और आर. अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नूर अहमद और मुकेश चौधरी को एक-एक सफलता मिली.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दोषी तहव्वुर राणा को लाया जा रहा भारत, अजीत डोभाल ले रहे पल-पल की अपडेट
कमेंट