उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध मदरसा बनाने की खबर आई है. जानकारी के अनुसार मदरसा अल्जामिआबूल हुसैनिया ग्राम कुरैया तहसील रुद्रपुर में बनाया गया है और हाल के महीनों में इसमें कमरे बनाकर रंगाई-पुताई भी कर दी गई है.
पाञ्चजन्य वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट के बाद गृह विभाग के निर्देश पर उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने इस बारे में जांच पड़ताल की है और इसके बाद अवैध मदरसे को सील कर दिया गया है. बताया गया है कि इस अवैध मदरसे का रजिस्ट्रेशन नहीं है और यहां पढ़ने वाले बच्चे भी उत्तराखंड से बाहर के हैं. बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार किन-किन लोगों के संरक्षण में सरकारी जमीन कब्जाई गई और यहां अवैध मदरसा खोला गया है.
अब जिला प्रशासन ने इस अवैध मदरसा के संचालकों को नोटिस देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि उत्तराखंड में सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर अवैध मदरसे और मजारें बनाने के मामले लगातार आ रहे हैं. यह भी बात सामने आई है कि इसके पीछे एक खतरनाक साजिश चल रही है.
कमेंट