राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वैसे तो कई मंदिर है. लेकिन कुछ मंदिर इतने प्रसिद्ध हैं और उनकी इतनी मान्यता है कि वहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. खास पर्वों पर इन मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. हम आज इस आर्टिकल में आपको बजरंगबली के ऐसे ही मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन मंदिरों में मंगलवार और शनिवार को भारी भीड़ होती है.
1. प्राचीन हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान जी का ये मंदिर काफी प्राचीन है. इसलिए इसका नाम भी प्राचीन हनुमान मंदिर है. नए दौर में मंदिर का स्वरुप भले ही बदला हो लेकिन यहां स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा महाभारत काल के समय की है. बताया जाता है कि पांडवों ने इस मंदिर की स्थापना की थी. यहां हर रोज दूर-दूर से भक्त हनुमान बाबा के दर्शन करने आते है. कई पॉलिटिशियन भी इस मंदिर में माथा टेकने आते रहते हैं.
नजदीकी मेट्रो स्टेशन- राजीव चौक (Blue Line)
2. मरघट वाले बाबा, यमुना बाजार
कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास यमुना बाजार में बना हनुमान जी का यह मंदिर मरघट वाले बाबा के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति जमीन से करीब 10 फीट नीचे स्थित है. मंदिर के बारे में मान्यता है कि रामायण काल में जब पवनपुत्र हनुमान लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी लेकर जा रहे थे, तब इसी जगह पर वह विश्राम के लिए रूके थे. यहां रोजाना बड़ी संख्या में भक्तों का रैला लगा रहता है.
नजदीक मेट्रो स्टेशन- लाल किला (Violet Line)
3. हनुमान मंदिर, करोल बाग
मध्य दिल्ली के करोल बाग में स्थित हनुमान जी का यह मंदिर काफी प्राचीन है. वहां बजरंगबली की प्रतिमा करीब 108 फीट ऊंची है. आपने कई टीवी सिरियल में हनुमान जी की प्रतिमा को देखा होगा. झंडेवालान और करोल बाग के बीच मेट्रो से गुजरते हुए आपने इस मूर्ति का दीदार जरूर किया होगा. इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है.
नजदीकी मेट्रो स्टेशन- झंडेवालान (Blue Line)
4. प्राचीन हनुमान मंदिर, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित विनय मार्ग पर मौजूद हनुमान का मंदिर का यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिरों में से एक है. आस्था ऐसी है कि रोजाना बड़ी संख्या में लोग यहां मन्नत लेकर आते जाते हैं.
नजदीकी मेट्रो स्टेशन- लोककल्याण मार्ग (Yellow Line)
5. श्री बालाजी बाबोसा मंदिर, रोहिणी
दिल्ली के रोहिणी में स्थित श्री बालाजी बाबोसा मंदिर दिल्ली के साथ देशभर में प्रसिद्ध है. यहां कई भक्त हनुमान जी को भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण के रूप में भी पूजते है. यह मंदिर हनुमान जी के बाल रूप की आराधना करने के लिए विशेष महत्व रखता है.
नजदीकी मेट्रो स्टेशन- रिठाला (Red Line)
ये भी पढ़ें- दिल्ली के वो प्रसिद्ध मंदिर… जहां जानें से मिलती है आध्यात्मिक शांति, आप भी एक बार जरूर करें दर्शन
कमेंट