देश में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. लोग तेज गर्मी से परेशान है. वहीं दूसरी ओर बिहार-यूपी में आंधी-तूफान और बारिश ने कहर मचा रखा है. शुक्रवार को इसी वजह से इन दोनों राज्यों में 75 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 61 मौते बिहार, तो 14 मौतें उत्तर प्रदेश में हुई. उत्तराखंड के चमोली में 09 अप्रैल को बादल फटा था.
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, असम, मेघालय में 40-50 KMPH की रफ्तार से तूफानी हवा चल सकती है. इसके साथ ही बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं तेज बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर-बाड़मेर, गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ, पश्चिमी UP, हरियाणा, पंजाब, पूरे दिल्ली-NCR में लू चलेगी.
ये भी पढ़ें- भारत लाया गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, कोर्ट ने 18 दिन NIA की कस्टडी में भेजा
कमेंट