जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस दौरान सेना का एक जवान भी बलिदान हो गया. घुसपैठ की सूचना मिलने पर भारतीय सेना कई जगह पर ऑपरेशन चला रही है.
White Knight Corps of the Indian Army tweets, "General Officer Commanding (GOC) White Knight Corps and all ranks salute the supreme sacrifice of Braveheart Sub Kuldeep Chand of 9 PUNJAB. He laid down his life while gallantly leading a Counter-Infiltration operation along the Line… pic.twitter.com/hyMSCvShhE
— ANI (@ANI) April 12, 2025
शुक्रवार देररात अखनूर के केरी-बट्टल सेक्टर में आतंकियों ने 9 पंजाब (सेना) द्वारा संचालित भारतीय अग्रिम चौकी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की. इसके जवाब में भारतीय सेना (09 पंजाब और 18 मराठा एमएलआई) ने भी गोलीबारी कर जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान अखनूर सेक्टर में कल रात आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) ने शनिवार को दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि सेना ने केरी-बट्टल सेक्टर में अग्रिम चौकी के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई की गई जिसके परिणामस्वरूप कुछ गोलीबारी हुई. इस घटना में एक जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि बेहतरीन प्रयासों के बावजूद गंभीर रूप से घायल जेसीओ को बचया नहीं जा सका. वह कर्तव्य पथ पर बलिदान हो गए.
तीन आतंकियों को किया था ढेर
बता दें इससे पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को ढेर किया था. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन में अब तक दो और आतंकवादी मारे गए हैं. इससे पहले एक आतंकी को मार गिराया था. इलाके में ऑपरेशन जारी है. गौरतलब है कि 9 अप्रैल को छत्रू के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी. सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर मोर्चा संभाला था.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अब तक हुर्रियत से जुड़े 12 संगठनों ने छोड़ा अलगाववाद का रास्ता: अमित शाह
कमेंट