अगर आप दिल्ली-एनसीआर के निवासी है और ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां आधायत्मिक शांति मिले. तो आप वसुदेव घाट जा सकते हैं. यह जगह राजधानी में आईएसबीटी कश्मीरी गेट के नजदीक स्थित है. यहां की यमुना आरती काफी फेमस हो रही है. हरिदार, ऋषिकेश और काशी की तरह ही अब देश की राजधानी में भी आरती होती है. दिल्ली में एक साल से यहां आरती हो रही है. 24 मार्च 2024 को इस घाट का उद्घाटन उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने किया था. यह घाट करीब 16 हेक्टेयर में फैला हुआ है.
आप भी अगर आधायत्मिक शांति पाना चाहते हैं तो आप भी यह आरती देखने आ सकते हैं. इसके साथ ही कई चीजों का लुत्फ भी आप उठा सकते हैं. यहां घाट पर बनी सीढ़ियों पर पर्यटक सुकून के पल बिताते हैं. बता दें यहां बैठने के लिए ट्रेडिशनल छतरियां बनाई गई है.
घाट के साथ एक पार्क भी स्थित है. जहां विभिन्न किस्म के फूल भी लगाए गए हैं. वहीं यहां छोटे-छोटे विश्राम स्थल भी है. करीबन 300 किलो का घंटा भी यहां लगा हुआ है.
CM रेखा गुप्ता ने भी की थी यमुना की आरती
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राजधानी में नई सरकार बनने के बाद अपनी पूरी कैबिनेट के साथ वासुदेव घाट पहुंची. उन्होंने मां यमुना की आरती उतारी. दिल्ली के चुनावों में यमुना की सफाई महत्वपूर्ण मुद्दा रही है.
कैसे पहुंचे वसुदेव घाट?
यह घाट आईएसबीटी कश्मीरी गेट के नजदीक जीटी रोड पर स्थित है. अगर आप मेट्रो से य़हां आना वाले हैं तो आपको कश्मीरी गेट स्टेशन के गेट नंबर 5 या 6 से एक्जिट होना होगा. उसके बाद आप ई-रिक्शा के माध्यम से यहां पहुंच सकते हैं. इसके आलावा बस से आप यहां आना चाहते हैं तो कश्मीरी गेट आईएसबीटी से वॉकिंग डिस्टेंस पर मौजूद है.
क्या है आरती की टाइमिंग?
वसुदेव घाट पर मंगलवार और रविवार को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर आरती होती है. इन दोनों दिन ही शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक घाट पर श्रद्धालुओं के लिए फ्री एंट्री है. बाकी समय टिकट लेकर आंगतुक यहां प्रवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- स्वच्छ भारत मिशन: गंदगी से मुक्ति, खुले में शौच को अलविदा
कमेंट