उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात को बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हुए हैं. शासन ने 6 जिलों के जिलाधिकारी समेत 16 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण करने का आदेश जारी किया है. इसके कुछ ही घंटे बाद 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गये हैं, जिनमें चार जिलों के पुलिस कप्तान, आगरा और गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर शामिल हैं.
इन जिलों के बदले गए जिलाधिकारी
अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह को विशेष सचिव. अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या जिले का नया जिलाधिकारी बनाया है. प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का जिलाधिकारी बनाया है. इसके अलावा इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय को बदायूं का जिलाधिकारी, कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को इसी पद पर इटावा भेजा गया है.
जौनपुर के सीडीओ सीलम साईं तेजा को प्रयागराज के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है. गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को जौनपुर का सीडीओ बनाया है. अमेठी की डीएम निशा को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन के पद पर तैनाती दी गई है. सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान को अमेठी का जिलाधिकारी, विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग शिपू गिरी को नगर आयुक्त सहारनपुर, मिशन निदेशक राष्ट्रीय आयुष मिशन महेंद्र वर्मा को सचिव उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनायमक प्राधिकरण (रेरा) का जिम्मा.
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और अपर निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है. बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है. मुजफ्फरनगर सीडीओ संदीप भागिया को अपर आयुक्त, राज्यकर गौतमबुद्धनगर, मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण को मुजफ्फरनगर का सीडीओ और प्रतीक्षारत चल रहे राजकुमार प्रथम को विशेष सचिव, उर्जा विभाग के पद पर तैनाती दी गई है.
यूपी में 11 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले
तबादला सूची में अनुसार निलाब्जा चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी बनाया गया है. अजय कुमार मिश्रा को पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, जे रवीन्द्र गौड़ पुलिस आयुक्त आगरा से पुलिस आयुक्त गाजियाबाद भेजा है. दीपक कुमार को पुलिस आयुक्त आगरा बनाया गया हैं, इससे पहले वे पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. प्रेम कुमार गौतम को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज से हटाकर एटीएस की जिम्मेदारी मिली है. वे आईजी एटीएस बनाए गये हैं. शैलेश कुमार पाण्डेय को मथुरा एसएसपी/डीआईजी के पद से हटाते हुए पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया है.
श्लोक कुमार को एसएसपी बुलंदशहर से एसएसपी मथुरा, दिनेश कुमार सिंह को एसएसपी बुलंदशहर, प्रेमचन्द्र को पुलिस अधीक्षक भर्ती बोर्ड लखनउ से सेना नायक 8वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय को बाराबंकी का एसपी और सूरज कुमार राय को सेना नायक 8वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से बागपत का नया पुलिस कप्तान बनाया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को ट्रंप का बड़ा झटका, भारत के इन विश्विविद्यालयों पर भी राष्ट्र विरोधी एजेंडे का आरोप
कमेंट