इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ पंजाब ने आईपीएल इतिहास में सबसे छोटे स्कोर (112 रन) को सफलतापूर्वक डिफेंड करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
पंजाब ने कोलकाता को दिया 112 रनों का लक्ष्य
मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए. टीम की शुरुआत आक्रामक रही और पहले तीन ओवर में ही स्कोर 39 तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद विकेटों का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि पूरी टीम 19.4 ओवर में 111 रन पर सिमट गई.
पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 30, प्रियांश आर्या ने 22 और शशांक सिंह ने 18 रन का योगदान दिया. केकेआर के लिए हर्षित राणा ने तीन विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरायण ने दो-दो विकेट झटके.
95 रनों पर ऑलआउट हो गई कोलकाता की टीम
112 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही और पावरप्ले में टीम ने 50 रन जोड़ लिए. मगर कप्तान अजिंक्य रहाणे के आउट होते ही मैच ने करवट ली और केकेआर की पारी लड़खड़ा गई. देखते ही देखते टीम ने 7 रन के अंदर (72 से 79 के बीच) अपने पांच विकेट गंवा दिए और 15.1 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई.
कोलकाता की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 37 रन बनाए, जबकि रहाणे और आंद्रे रसेल ने 17-17 रन का योगदान दिया. पंजाब के लिए यजुवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, वहीं मार्को यानसेन ने तीन सफलताएं हासिल कीं. अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट और ग्लेन मैक्सवेल को भी एक-एक विकेट मिला.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस, 16 IAS और 11 IPS अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर
कमेंट