छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मरकाम पाल में देर रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने दो खूंखार नक्सलियों को मार गिराया. घटना स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं. मारे गए नक्सलियों की पहचान हलदर और रामे के रूप में हुई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने की है. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बुधवार को बताया कि मुठभेड़ मंगलवार शाम को कोंडागांव और नारायणपुर जिलों की सीमा पर हुई थी.
Chhattisgarh | Two hardcore naxals killed in an encounter at Kondagaon-Narayanpur border. AK-47 and two bodies recovered. Search operations underway: IG Bastar P Sundarraj
— ANI (@ANI) April 16, 2025
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक कोंडागांव-नारायणपुर के सीमा से सटे किलम-बरगुम क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी तथा बस्तर फाइटर्स की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर 15 अप्रैल को निकली थी. शाम को सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
मुठभेड़ में अब तक दो नक्सली कैडरों के शव बरामद हुए हैं. मारे गए माओवादी डिवीजन कमेटी प्रभारी हलदर पर 8 लाख और ऐरिया कमेटी मेम्बर रामे पर 5 लाख का इनाम घोषित था. वहीं मुठभेड़ स्थल से एके-47 रायफल और एक अन्य हथियार, विस्फोटक सामान और नक्सलियों का दैनिक सामान बरामद हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों को हराया, बनाया ये खास रिकॉर्ड
कमेंट