छत्तीसगढ़ के कोरबा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 3 देसी कट्टे, 1 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन और 3 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं .
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में बांकीमोंगरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती मिलेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पंजाब में ISIS के 13 आतंकवादी गिरफ्तार, रॉकेट लॉन्चर और RDX बरामद
कमेंट