भारत और पाकिस्तान ने सीमा पर सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल रोकने पर सहमति व्यक्त की है. यह जानकारी भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को एक पत्रकार वार्ता में दी.
मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 3:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को कॉल कर दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर चर्चा की. बातचीत के दौरान यह सहमति बनी कि आज शाम 5 बजे से ज़मीन, समुद्र और हवा—तीनों मोर्चों पर फायरिंग और सैन्य कार्रवाई पूरी तरह बंद कर दी जाएगी. दोनों पक्षों ने अपने-अपने सैन्य अधिकारियों को इस समझौते को लागू करने के निर्देश भी दे दिए हैं.
#WATCH | दिल्ली: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर… pic.twitter.com/l0UUTEWMsZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
विदेश सचिव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बातचीत करेंगे, ताकि आगे की स्थिति का मूल्यांकन किया जा सके. इस समझौते को क्षेत्रीय शांति की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि विदेश सचिव के बयान से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का भी संघर्ष विराम से जुड़ा बयान आया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में चल रही बातचीत के बाद दोनों देशों ने पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की है. ट्रम्प ने बताया कि यह समझौता एक लंबी रात की बातचीत के बाद संभव हो पाया.
US President Donald Trump says, "After a long night of talks mediated by the United States, I am pleased to announce that India and Pakistan have agreed to a full and immediate ceasefire…" https://t.co/0k2ZrrqHZf pic.twitter.com/z5C2n6CWX6
— ANI (@ANI) May 10, 2025
वहीं पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं.”
Pakistan Dy PM and foreign Minister Ishaq Dar tweets, "Pakistan and India have agreed to a ceasefire with immediate effect…" pic.twitter.com/SwisfObp24
— ANI (@ANI) May 10, 2025
ये भी पढ़ें- चंड़ीगढ़ में देशभक्ति की मिसाल, पाक से तनाव के बीच ‘Civil Defense Volunteer’ बनने के लिए हजारों युवाओं की भीड़
कमेंट