भारत और पाकिस्तान के बीच आज तड़के से हवाई संघर्ष तेज हो गया है. पाकिस्तान के हवाई लक्ष्यों को लगातार भारतीय डिफेंस और रडार सिस्टम के जरिये नाकाम किया जा रहा है. भारतीय सेना ने पीओके में पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैडों को नष्ट कर दिया है. यहीं से पाकिस्तान आर्म्ड ड्रोन लॉन्च करके भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था. पाकिस्तान के घूमने वाले विस्फोटक ड्रोन को भारतीय सेना ने गुजरात के कच्छ सेक्टर में एल-70 वायु रक्षा तोपों की मदद से सफलतापूर्वक मार गिराया है.
सेना की एयर डिफेंस गन ने इस प्रयास को किया विफल
पाकिस्तान ने पंजाब के अमृतसर में बाइकर कामिकेज ड्रोन लॉन्च किए, जिससे पंजाब के रिहायशी इलाकों को खतरा पैदा हो गया. आज सुबह 5 बजे सेना की एयर डिफेंस गन ने इस प्रयास को विफल कर दिया, जिससे ड्रोन हवा में ही नष्ट हो गया. ड्रोन का लक्ष्य नागरिक इलाकों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना था. रक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी सेना की एक लूटिंग म्युनिशन (घूमने वाला विस्फोटक ड्रोन) को भारतीय सेना ने गुजरात के कच्छ सेक्टर में एल-70 वायु रक्षा तोपों की मदद से सफलतापूर्वक मार गिराया है.
पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं. ऐसी ही एक घटना में आज सुबह लगभग 5 बजे अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत ही दुश्मन के ड्रोनों को घेर लिया और उन्हें नष्ट कर दिया. भारतीय सेना ने बयान में कहा कि भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह प्रयास अस्वीकार्य है. भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी.
जम्मू के निकट पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी पैडों को नष्ट किया
भारतीय सेना ने जम्मू के निकट पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैडों को नष्ट कर दिया, जिनमें ट्यूब-लॉन्च ड्रोन लॉन्च करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्थल भी शामिल हैं. सेना ने इसका वीडियो जारी करके इसकी पुष्टि की है.
#WATCH अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को BSF ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
(सोर्स- BSF) pic.twitter.com/XLYmqiCCWu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
जम्मू एवं कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी गोलाबारी में मकान और संपत्तियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, ये गोलाबारी नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर की जा रही है. भारत ने कश्मीर घाटी में श्रीनगर-बडगाम-बारामुला के आसपास एक भयंकर हवाई लड़ाई के दौरान 2 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, जिसकी पुष्टि होना बाकी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ के खोज दल पायलटों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पाकिस्तान भड़काऊ हरकतें कर रहा- MEA
कमेंट