भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर फायरिंग और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के बीच विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने स्पष्ट किया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने कठोर और अडिग रुख से कोई समझौता नहीं करेगा.
डॉ. जयशंकर ने एक्स पोस्ट में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच फायरिंग और सैन्य कार्रवाई को बंद करने के लिए आज सहमति बनी है. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों को बर्दाश्त नहीं करने के अपने दृढ़ और अडिग रवैये पर कायम है. वे आगे भी इसी पर कामय रहेगा.
India and Pakistan have today worked out an understanding on stoppage of firing and military action.
India has consistently maintained a firm and uncompromising stance against terrorism in all its forms and manifestations. It will continue to do so.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 10, 2025
इससे पहले आज एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट किया था कि भारतीय भूमि पर की गई कोई भी आतंकवादी गतिविधि अब सीधे तौर पर देश के विरुद्ध युद्ध मानी जाएगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज सबसे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तत्काल संघर्ष विराम की घोषणा की थी. उनकी घोषणा के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स पोस्ट में इसकी पृष्ठभूमि और प्रयासों की जानकारी दी.
रुबियो ने कहा कि उन्होंने और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बीते 48 घंटों में दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर तथा भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों क्रमशः अजीत डोभाल और आसिम मलिक शामिल रहे.
US Secretary of State Marco Rubio tweets "Over the past 48 hours, VP Vance and I have engaged with senior Indian and Pakistani officials, including Prime Ministers Narendra Modi and Shehbaz Sharif, External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar, Chief of Army Staff Asim Munir,… pic.twitter.com/GvEqICuv31
— ANI (@ANI) May 10, 2025
रुबियो ने दोनों प्रधानमंत्रियों की ‘राजनीतिक सूझबूझ और विवेकपूर्ण निर्णय’ की सराहना की और संघर्ष विराम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों देशों में किसी निष्पक्ष स्थान पर प्रमुख मुद्दों पर बातचीत करने का फैसला लिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान, 12 मई को फिर होगी DGMO स्तर की वार्ता
कमेंट