भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद अब चर्चा इस बात की है कि भारत के द्वारा उठाए गए कुछ कुटनीतिक कदमों का क्या होगा. यानि कि भारत ने जो पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाएं थे क्या वह लागू रहेंगे. जिसका जवाब हैं- हां. पीएम मोदी ने 12 मई को रात 8 बजे देश के नाम के नाम संबोधन में इस बात को क्लियर कर दिया. पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, इसी तरह खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते.
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि संघर्ष विराम के लिए भारत अपनी शर्तां पर तैयार हुआ है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि संघर्ष विराम के बीच सिंधु जल संधि का निलंबन जारी रहेगा.
बता दें 22 अप्रैल को पहगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. जिसमें सबसे अहम था सिंधु जल समझौते स्थगित करना. इस समझौते के तहत पाकिस्तान को सिंधु नदी प्रणाली की 6 नदियों का 80% पानी मिलता है. बता दें भारत ने पहली बार यह समझौता स्थगित किया है.
पाकिस्तान ने भारत से की गुजारिश
सिंधु जल समझौता स्थगित करने के बाद पाकिस्तान में हालात खराब होने लगे हैं. भीषण गर्मी में वहां पानी की मांग बढ़ सकती है. पानी की इस समस्या को लेकर पाक के वित्त मंत्री औरंगजेब ने भारत सरकार से गुहार लगाई है. पाक के मंत्री ने कहा कि है “मुझे उम्मीद है कि सिंधु जल संधि, जिसे भारत ने एकतरफा कार्रवाई के रूप में सस्पेंड कर दिया था, को बहाल किया जाए और पहले जैसी स्थिति में वापस लाया जाए.”
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी नसीहत
पीएम मोदी ने कल राष्ट्र के नाम संबोधन में आतकंवाद के समर्थन करने वाले पाकिस्तान और वहां की सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आतंक परस्त सरकार जिस तरह से आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही खत्म कर देगा. पीएम ने शहबाज सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान को खुद को बचाना है तो उसे अपने टैरर इंफ्रास्ट्रक्चर को खात्म करना ही होगा.
पहले हमले के बाद भारत की कार्रवाई
केंद्र सरकार ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, के जवाब में कई दंडात्मक कदम उठाए.
– पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को रोकना
– अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करना
– पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करना
– पाकिस्तान दूतावास में कर्मचारियों की संख्या सीमित की
– भारत ने पाकिस्तान से सभी आयातों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया.
– पाकिस्तानी कलाकारों के यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनलों पर प्रतिबंध
– भारत ने भी इस्लामाबाद से अपने सैन्य सलाहकारों को वापस बुलाया
– पाकिस्तानी जहाजों को भारतीय बंदरगाह पर डॉक करने से रोक
भारत ने पाकिस्तान से आतंकवाद के समर्थन को समाप्त करने और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करने की मांग की है। जब तक पाकिस्तान इन शर्तों को पूरा नहीं करता, तब तक सिंधु जल समझौते को बहाल करने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें- ‘पानी और खून एक साथ नही बह सकता, अब बात आतंकवाद और PoK पर होगी…’ पीएम मोदी की दो टूक
कमेंट