PM Modi in Adampur Airbase: भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम (India-Pakistan Ceasefire) का ऐलान हो चुका है. जिसके बाद मंगलवार (13 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आदमपुर एयरबेस पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के जवानों से रूबरु हुए. वहां पीएम ने एयरफोर्स के जवानों के अदम्य साहस और पराक्रम की सरहाना की. मोदी ने दो टूक बता दिया कि अब नया भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद को नहीं सहेगा.
भारत-पाक के बीच जारी संघर्ष विराम के बाद अचानक से पीएम के द्वारा आदमपुर एयरबेस के दौरे को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है कि आखिर पीएम ने इसी एयरबेस को क्यों चुना होगा?
जानिए कहां है स्थित आदमपुर एयरबेस?
आदमपुर एयरबेस पंजाब राज्य के जालंधर से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां से पाकिस्तान बॉर्डर की दूरी महज 100 किलोमीटर है.
यह एयरबेस पाकिस्तान से सटे हुए बॉर्डर के पास स्थित होने की वजह से रक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने इस एयरबेस से पाकिस्तान को सबक सिखाया था.
जानिए आदमपुर एयरबेस की खासियत
इंडियन एयरफोर्स के लिए यह बेस सबसे खास माना जाता है.
यह एयरबेस पूरे देश में दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन है.
इस स्टेशन को राफेल, मिराज फ्रंटलाइन फाइटर जेट्स और सुखोई-30 का गढ़ भी कहा जाता है.
साल 1965,1971 और कारगिल युद्ध में इस स्टेशन में अहम भूमिका निभाई है.
PM के आदमपुर एयरबेस को चुनने के पीछे क्या थी वजह
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले आदमपुर ऐयरबेस जाकर पाकिस्तान का झूठ सबके सामने ला दिया है. दरअसल, भारत-पाक हमले के दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्हें अपनी मिसाइल और ड्रोन की मदद से आदमपुर एयरबेस को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. लेकिन असलियत में यह केवल एक झूठ है पाकिस्तान द्वारा फैलाया जा रहा था.
आदमपुर स्टेशन पहुंचकर पीएम ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. साथ ही कहा है कि भारत पूरी तरह से सुरक्षित है और हर तरह के हमले का जवाब देने के लिए भी प्रतिबद्ध है.
यह एयरबेस पूरे देश में दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन है. यहां पर भारत के कई बड़े सैन्य विमान जैसे राइफल, मिराज फ्रंटलाइन फाइटर जेट्स और सुखोई-30 को रखा कहा जाता है.
आदमपुर एयरबेस को मिग-29 का गढ़ भी कहा जाता है
भारतीय वायुसेना ने मिग-29 की मदद से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. हमले के दौरान मिग-29 के अपग्रेडेड वर्जन ने पाकिस्तान के सेना की हालत खराब कर दी थी.
आदमपुर एयरबेस में PM मोदी ने एयरफोर्स के जवानों का बढ़ाया मनोबल
PM मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंचकर जवानों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा कि अगर दोबारा दुस्सहास करने की कोशिश की, तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
पीएम ने जवानों का मनोबला बढ़ाते हुए कहा कि आपने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधा है. आपने जो किया वो अभूतपूर्व, अकल्पनीय और अद्भुत है. आपकी वजह से पूरे देश के स्वाभिमान को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है.
संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के आड़ में आतंकवादी बैठे थे, उस पाकिस्तानी सेना को भारत की तीनों सेनाओं (जल,थल और वायु) ने मिलकर धूल चटा दी. अब पाकिस्तान में ऐसा कोई आतंकी ठिकाना नहीं बचा, जहां आतंकी आराम से बैठ सके. भारतीय सेना के पास जो मिसाइलस और ड्रोनस हैं उनके बारे में सोचकर पाकिस्तान कई दिनों से ठीक तरह सो भी नहीं पाया है.
ये भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान ने फिर से दुस्साहस दिखाया तो उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे…’ आदमपुर एयरबेस से गरजे PM मोदी
कमेंट