ISIS से जुड़े पाकिस्तानी आतंकी का प्रत्यर्पण
कनाडा में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक मुहम्मद शहजेब खान को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है. इसकी जानकारी एफबीआई निदेशक कश पटेल ने दी. एफबीआई के अनुसार, खान न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित एक यहूदी केंद्र में 7 अक्टूबर 2024 को जनसंहार की साजिश रच रहा था. अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, उस पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को संसाधन उपलब्ध कराने और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हमले की योजना बनाने के आरोप लगे हैं. इजराइल में हुए आतंकी हमले की पहली बरसी पर हमला करने से पहले ही 4 सितंबर 2024 को उसे कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया था.
मालदीव ने कैटरीना को बनाया टूरिज्म एम्बेसडर
मालदीव ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना टूरिज्म ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. यह ऐलान मालदीव की मार्केटिंग और पीआर डिपार्टमेंट ने किया जिसके बाद कैटरीना ने मालदीव को लक्जरी और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक बताया. गौरतलब है कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा से एक महीने पहले तथा भारत और मालदीव के बीच संबंधों में सुधार के बीच आया है |
पिछले साल की शुरुआत में मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी और भारत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं जिसकी वजह से दोनों देशो के संबंध बिगड़ गए थे | बाद में भारतीयों ने मालदीव के बहिष्कार का आह्वान किया था जिससे मालदीव की टूरिज्म पर निर्भर अर्थव्यवस्ता पर खासा असर देखा गया था |
MUDA घोटाले में ₹100 करोड़ की संपत्तियां जब्त
कर्नाटक MUDA घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने 92 संपत्तियों को जब्त किया है, जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपये है, जिससे कुल जब्त संपत्तियों का मूल्य 400 करोड़ रुपये हो गया है. ये संपत्तियाँ हाउसिंग सोसाइटी और कुछ व्यक्तियों के नाम पर थीं, जिन पर बड़े अधिकारियों के लिए ‘बेनामी’ मालिक होने का आरोप है.
इस मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य पर भी आरोप लगे हैं. लोकायुक्त पुलिस ने पहले सिद्धारमैया और उनकी पत्नी को क्लीन चिट दी थी, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ने इस क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती दी है और जांच जारी रखी है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने फेब्रुअरी में CBI जांच की मांग खारिज कर दी थी लेकिन मामला अभी भी जांच के दायरे में है.
बाटला हाउस में चल सकता है बुलडोजर
दिल्ली के ओखला स्थित बाटला हाउस के निवासियों को मिले 15 दिन के नोटिस की अवधि समाप्त हो गई है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) आज अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई कर सकता है. AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने तोड़फोड़ के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है, लेकिन अब तक स्टे आदेश नहीं मिला है. कालकाजी के भूमिहीन कैंप पर भी आज बुलडोजर एक्शन हो सकता है.
पर्यावरण संरक्षण के लिए नया कदम
केंद्र सरकार ने एयर कंडीशनर्स को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि अब सभी एसी 20°C से कम और 28°C से ज्यादा पर सेट नहीं किए जा सकेंगे. यह नियम घर, दफ्तर, दुकान और इंडस्ट्रियल यूनिट—सभी पर लागू होगा. ऊर्जा बचत और बिजली खपत कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. अब एसी निर्माता कंपनियों को अपने सिस्टम इसी दायरे में रीप्रोग्राम करने होंगे.
Axiom-4 मिशन फिर से स्थगित
भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन Axiom-4 एक बार फिर टल गया है. यह पाँचवी बार है जब इस मिशन को स्थगित करना पड़ा है. बुधवार शाम 5:30 बजे लॉन्चिंग होनी थी, लेकिन स्पेसएक्स ने ऑक्सीजन लीक की तकनीकी समस्या के कारण मिशन को फिलहाल टाल दिया है. कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि फाल्कन 9 रॉकेट के बूस्टर निरीक्षण में लिक्विड ऑक्सीजन लीकेज पाया गया है, जिसे ठीक करने के लिए अतिरिक्त समय लिया जा रहा है. नई लॉन्च तारीख जल्द घोषित की जाएगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल आज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल आज से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. जहां ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार खिताब जीतने उतरेगा, वहीं प्रोटियाज पहली बार ट्रॉफी के करीब हैं. साउथ अफ्रीका ने 1998 के बाद से कोई भी ICC खिताब नहीं जीता है. मैच के दिनों में मौसम खराब रहने की संभावना है जिसके मद्देनज़र एक अतिरिक्त दिन आरक्षित है. अगर मैच ड्रॉ या रद्द होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
Top News Of The Day की खबरों को वीडियो फारमेट में नीचे लिंक में देखें-
कमेंट