1. पीएम मोदी ‘भारत के लिए प्राइम एसेट’: शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा और वैश्विक प्रभाव की तारीफ की है। उन्होंने एक पोस्ट में पीएम मोदी को “भारत के लिए एक प्राइम एसेट” बताया, साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत की एकजुटता और सॉफ्ट पावर के महत्व पर जोर दिया। थरूर ने यह भी कहा कि आतंकवाद पर भारत के कड़े रुख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक समर्थन मिला है, जिससे गलत सूचनाओं का सफलतापूर्वक मुकाबला करने में मदद मिली है।
2. दिल्ली 2036 ओलंपिक को तैयार: सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने जेएलएन स्टेडियम से ‘ओलंपिक डे रन’ को हरी झंडी दिखाते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बेहतर खेल सुविधाओं की दिशा में आगे बढ़ रहा है। गौरतलब है कि भारत ने ओलंपिक समिति को आधिकारिक पत्र भी सौंप दिया है।
3. बिहार: रक्सौल बॉर्डर से इराकी नागरिक गिरफ्तार
रक्सौल बॉर्डर पर अवैध रूप से नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे एक इराकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। यह इराकी नागरिक अवैध रूप से भारत से नेपाल में प्रवेश का प्रयास कर रहा था। डीएसपी धीरेन्द्र कुमार के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बारा फौजी हामिद अल बयाती के रूप में हुई है, जिसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। खुफिया विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं ताकि उसके मंसूबों का पता लगाया जा सके।
4. गुरुग्राम में स्कूल शिक्षिका गिरफ्तार
हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्कूल शिक्षिका को नाबालिग छात्र से यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चरखी दादरी की निवासी यह शिक्षिका रेवाड़ी के 12वीं के छात्र को अच्छे नंबरों का लालच देकर अपने घर बुलाती थी। पति के काम पर जाने के बाद, शिक्षिका छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी। उसने कई बार छात्र को होटलों में भी बुलाया। शुरू में छात्र बहकावे में आ गया, लेकिन बाद में जब उसने विरोध किया तब शिक्षिका ने उस पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया और एफआईआर दर्ज करा दी। छात्र ने अपने परिवार को सच्चाई बताई और वीडियो सबूत दिए जिसके बाद पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की।
5. पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत, दो कांस्य जीते
भारत ने पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किये। इस प्रतियोगिता में गुलफाम अहमद और रामूभाई बंभवा ने कांस्य पदक हासिल किए, जबकि अनुभवी जॉबी मैथ्यू ने मास्टर्स श्रेणी में स्वर्ण और रजत पदक जीते।
6. एअर इंडिया की दो उड़ानें रद्द
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली आने-जाने वाली एअर इंडिया की दो उड़ानें 21 जून से 15 जुलाई तक रद्द कर दी गई हैं। एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2460 (दिल्ली-लखनऊ) और AI 2461 (लखनऊ-दिल्ली) 25 दिनों के लिए निरस्त रहेंगी। एयरलाइन ने इन उड़ानों को रद्द करने का कारण ऑपरेशनल बताया है।
7. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन की लखनऊ जाने वाली फ्लाइट में उड़ान से पहले तकनीकी खराबी पाई गई। हालांकि, पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और 177 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई, क्योंकि उन्हें करीब एक घंटे तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। एयरलाइन ने यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान और रिफंड की सुविधा दी है।
8. मदुरई में मुरुगन कॉन्फ्रेंस का आयोजन, हिंदू एकता पर दिया जोर
तमिलनाडु के मदुरई में हिंदू मुन्नानी द्वारा आयोजित मुरुगन कॉन्फ्रेंस में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उनके साथ तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख नैनार नागेंद्रन, पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई और हिंदू मुन्नानी के प्रमुख कादेश्वर सुब्रमण्यम भी मौजूद रहे। इस दौरान पवन कल्याण ने हिंदू एकता पर जोर दिया।
9. डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने किया ‘फेक सेकुलरिज्म’ पर हमला
पवन कल्याण ने फर्जी सेक्युलर नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल हिंदू धर्म को ही निशाना बनाते हैं। उन्होंने पूछा, “क्या आप अरब से आए धर्मों पर भी वही सवाल उठा सकते हैं?” उन्होंने इसे ‘स्वतंत्रता के नाम पर धार्मिक अपमान’ बताया।
10. पवन कल्याण ने डीएमके पर साधा निशाना
पवन कल्याण ने डीएमके का नाम लिए बिना कहा कि कुछ नेता खतरनाक विभाजनकारी विचारों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने मुरुगन सम्मेलन पर सवाल उठाने वालों की निंदा की और कहा, “आपको मेरे धर्म से प्रेम न हो, लेकिन अपमान मत कीजिए।”
11. भगवन मुरुगन क्षेत्रीय नहीं, पैन-इंडिया देवता: पवन कल्याण
डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने मुरुगन को केवल तमिल देवता नहीं, बल्कि पूरे भारत में पूजनीय बताया। उन्होंने कहा, “उत्तर में कार्तिकेय, आंध्र-कर्नाटक में सुब्रमण्यम—वो हर जगह हैं।” उन्होंने मदुरई में सम्मेलन आयोजित करने पर सवाल उठाने वालों की आलोचना की।
12. मुरुगन सम्मेलन गैर-राजनीतिक: अन्नामलाई
पूर्व तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के. अन्नामलाई ने मुरुगन सम्मेलन को गैर-राजनीतिक बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य केवल धार्मिक अधिकारों की मांग करना है। उन्होंने कहा, “हम किसी के दुश्मन नहीं, बस अपने हक की बात कर रहे हैं।” अंत में सभी लोगो ने कंद शष्ठी कवचम् का पाठ किया जिसके बाद सम्मेलन का समापन हुआ।
13. अमेरिकी हमलों से ईरान को बड़ा नुकसान: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है की ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हवाई हमले बिलकुल सटीक थे, जिससे ईरान को भारी नुकसान हुआ। अमेरिकी रक्षा सचिव हेगसेथ ने कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम नष्ट हो गया है।
14. ईरान-अमेरिका संघर्ष पर UNSC की बैठक
ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने रविवार को आपात बैठक की, बताते चले की आम तोर पर UNSC की मीटिंग रविवार को नहीं होती है | इस बैठक में चीन, रूस और पाकिस्तान ने अमेरिकी कार्रवाई की कड़ी निंदा की, जबकि ब्रिटेन ने संयम बरतने और बातचीत से समाधान निकालने पर जोर दिया। अमेरिका ने अपने हमलों को सुरक्षा संबंधी बताया, वहीं ईरान ने अमेरिका और इजरायल पर राजनीतिक मंशा का आरोप लगाया। संयुक्त राष्ट्र ने सभी पक्षों से शांतिपूर्ण समाधान और परमाणु समझौतों बनाए रखने की अपील की।
15. US ने भारतीय एयरस्पेस का उपयोग नहीं किया, दावा निकला फर्जी
भारत सरकार ने उन सोशल मीडिया दावों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि ईरान पर अमेरिकी हमलों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल हुआ। पीआईबी फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका ने ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ के दौरान भारतीय एयरस्पेस का उपयोग नहीं किया था।
16. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस: पीएम मोदी, समेत कई नेताओं ने किया नमन
देश भर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने उनके योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता में उनकी भूमिका की सराहना की, जबकि भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का प्रणेता बताया। आर्टिकल 370 के प्रमुख विरोधी, भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. मुखर्जी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
17. भारत में रिलीज नहीं होगी ‘सरदार जी 3’
दिलजीत दोसांझ अपनी नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवादों में घिर गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी होने से कई लोगें में नाराजगी है। यह फिल्म 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज होगी। भारत में यह फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत को “संवेदनहीन” बता रहे हैं। बताते चले की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय हानिया आमिर ने भारत-विरोधी टिप्पणियां की थीं।
18. कनिष्क बम विस्फोट की 40वीं बरसी: 329 लोगों की आतंकी हमले में हुई थी मौत
आज एयर इंडिया फ्लाइट 182 ‘कनिष्क’ बम विस्फोट की 40वीं बरसी है। इस आतंकी हमले में 329 लोगों की जान गई थी। यह आतंकी हमला कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित बब्बर खालसा आतंकवादी समूह ने किया था। आयरलैंड के काउंटी कॉर्क स्थित आहाकिस्ता मेमोरियल पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस श्रद्धांजलि सभा में आयरिश प्रधानमंत्री, कनाडाई मंत्री और पीड़ितों के परिजन भी शामिल हुए। भारत की ओर से 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा, जिसमें केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के विधायक और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव शामिल थे। अपने X हैंडल से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा की कनिष्क’ बम विस्फोट याद दिलाता है कि दुनिया को आतंकवाद और उग्र हिंसा के प्रति zero टॉलरेंस की निति दिखाना ही आवश्यक है |
19. असम में हिंदू विरोधियों पर कार्रवाई
असम में हिंदू विरोधी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि अब तक 97 राष्ट्रविरोधी और हिंदू विरोधी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तिनसुकिया में मोहम्मद अनीसुर रहमान और नगांव में फरिजुल इस्लाम को आपत्तिजनक टिप्पणियों के आरोप में पकड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की जानकारी दी।
20. सीरिया की राजधानी में आत्मघाती हमला
सीरिया की राजधानी Damascus में इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए। यह हमला सेंट एलियास ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान हुआ। इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादी ने पहले फायरिंग की और फिर खुद को उड़ा लिया। यह बशर अल-असद के पतन के बाद अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
21. बांग्लादेश में बुजुर्ग हिंदू पर हमला, पुलिस ने पीड़ितों को ही पकड़ा
बांग्लादेश में हिन्दुओ पर अत्याचार की खबरे थमने का नाम नहीं ले रही है और इसमें एक पैटर्न भी देखा जा सकता है। कई मामलो में सामने आया है की इस्लामिक कटटरपन्तियो की भीड़ हिन्दुओ पर ईशनिंदा के झूठे आरोप लगा कर उन्हें हिंसा का शिकार बनाते है। ताजा मामला बांग्लादेश के रंगपुर डिवीजन का है। लालमोनिरहाट में इस्लाम का अपमान करने के आरोप में इस्लामिक कटटरपन्तियो की भीड़ ने एक बुजुर्ग हिंदू व्यक्ति और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई की। जिसके बाद 69 वर्षीय परेश चंद्र शील और 35 वर्षीय विष्णु चंद्र शील को पुलिस ने कथित ‘ईशनिंदा’ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। भीड़ द्वारा बर्बर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन हैरानी की बात यह है कि हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
22. अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत को दी धमकी
अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों वाला विधेयक लाने की धमकी दी है जिससे उन्होंने ‘इकोनॉमिक बंकर बस्टर’ नाम दिया है। उन्होंने कहा कि यह बिल रूस, भारत और चीन के खिलाफ है, जो यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर लाया जा रहा है। ग्राहम ने बताया कि 80 से अधिक सीनेटर इस प्रस्ताव का समर्थन कर चुके हैं। अमेरिकी सीनेटर ने आगे कहा की पुतिन को बातचीत की टेबल पर लेन के लिए बिल प्रेजिडेंट ट्रंप की मदद करेगा क्यूंकि पुतिन अब पहले से ज्यादा आक्रामक हो गए है और इसलिए अब अमेरिका को अपनी रणनीति बदलनी होगी।
23. बांग्लादेश में पूर्व CEC पर हमला
बांग्लादेश में पूर्व चुनाव आयुक्त नुरुल हुदा पर इस्लामिक कट्टरपंथियों की भीड़ ने चप्पलों से हमला किया। उन्मादी भीड़ ने 77 वर्षीय हुदा को उनके घर से घसीटकर बाहर निकाला, अंडे फेंके और जूतों-चप्पलों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि उन्मादी भीड़ पूर्व चुनाव आयुक्त को पुलिस हिरासत में भी मारती नजर आ रही है। BNP ने हुदा को शेख हसीना की चुनावी जीत का ‘गुनहगार’ बताया है।
24. सपा ने अपने तीन विधायक पार्टी से बाहर किए
समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में NDA का समर्थन करने वाले तीन विधायकों राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। सपा ने इन्हें अनुशासनहीन और PDA विरोधी करार दिया। पार्टी ने X पर पोस्ट कर कहा कि सांप्रदायिक और जनविरोधी सोच का समर्थन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। तीनों विधायक अब भी विधानसभा सदस्य हैं।
25. संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक जुलाई से
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक 4 से 6 जुलाई 2025 तक दिल्ली के केशवकुंज कार्यालय में आयोजित होगी। इसमें देशभर के क्षेत्र और प्रांत प्रचारक सहित संघ से जुड़े संगठनों के संगठन मंत्री भाग लेंगे। बैठक में शताब्दी वर्ष की योजनाओं, प्रशिक्षण वर्गों की समीक्षा और सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के प्रवास कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। इसके लिए सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 28 जून को दिल्ली पहुंचेंगे।
26. इजरायल का ईरानी एविन जेल पर हमला
ईरान की कुख्यात एविन जेल पर इजरायल ने मिसाइल हमला किया है। यह जेल ईरान सरकार के विरोधियों, दोहरी नागरिकता रखने वालों और पश्चिमी लोगो को कैद करने के लिए बदनाम है। इजरायल ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह ईरानी शासन के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया है। सोशल मीडिया पर हमले की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है।
27. ईरान पर हुआ हमला पूरी तरह से “अकारण और अनुचित”: पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मास्को में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची से मुलाकात की। पुतिन ने कहा कि ईरान पर हुआ हमला पूरी तरह से “अकारण और अनुचित” था। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि रूस ईरानी जनता के समर्थन में कदम उठा रहा है। ईरान को मदद के सवाल पर, क्रेमलिन प्रवक्ता पेस्कोव ने कहा, “आगे सब कुछ इस पर निर्भर करेगा कि ईरान को क्या जरूरत है।”
28. बंगाल के कालीगंज में वोटों की गिनती के बीच बम धमाका, एक की मौत
पश्चिम बंगाल के कालिगंज उपचुनाव में TMC की जीत उस वक्त मातम में बदल गई जब जश्न के दौरान हुए बम धमाके में 10 वर्षीय तमन्ना खातून की मौत हो गई। घटना नदिया जिले के बरोचंदगढ़ गांव में वोटों की गिनती के बीच हुई। बीजेपी ने TMC पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद TMC पर हमला बोलते हुए, अमित मालवीय ने कहा कि TMC के जश्न का अंत फिर खून से हुआ। इस घटना पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शौक जताया है।
Top News Of The Day की खबरों को वीडियो फारमेट में नीचे लिंक में देखें-
कमेंट