आज यानी 26 फरवरी को बालाकोट स्ट्राइक की पांचवी वर्षगाठ है. ये वो दिन है जिसे याद कर हर भारतीय गर्व और जोश से भर जाता है.
आइए जानते हैं कि कैसे हमारे देश की वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर बम बरसाए थे.
26 फरवरी 2019 दिन मंगलवार… करीब रात के 3 बज रहे थे. भारतीय वायु सेना (IAF) के 12 मिराज-2000 फाइटर जेट लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार कर पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए और बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया.
सरकारी दावे के अनुसार मिराज 2000 ने आतंकी ठिकानों पर करीब 1000 किलो के बम गिराए, जिसमें कई आतंकी ठिकाने तहस-नहस हुए और लगभग 300 आतंकियों के चीथड़े उड़ गए.
भारत की तरफ से पाकिस्तान पर यह हमला 12 दिन पहले पुलवामा में किए गए आतंकी हमले का बदला था.
एयर स्ट्राइक शुरू करने और सुरक्षित रूप से वापस आने के पूरे ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन बंदर’ (बंदर) नाम दिया गया था. क्योंकि भारत की युद्ध संस्कृति में बंदरों का हमेशा एक विशेष स्थान रहा है.