पीएम मोदी के मुरीद हुए कश्मीरी, तस्वीरे देख भारत विरोधियों का चढ़ेगा पारा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार (7 मार्च) को आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए हैं.

पीएम मोदी ने श्रीनगर में स्थित बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर में 6400 करोड़ की 53 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया.

कश्मीर की जनता पीएम मोदी के स्वागत के लिए हाथों में पोस्टर लिए खड़ी थी.

इस दौरान पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए देश विरोधियों को कड़ा संदेश दिया है. साथ ही बताया कि धारा 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर के लोग कितना खुश हैं.

श्रीनगर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने शंकराचार्य हिल को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और फिर सुंदर वादियों का लुत्फ उठाया.

इस दौरान स्टेडियम में मौजूद एक कश्मीरी महिला चर्चा में रही. जो ‘I LOVE MODI’ का कैप पहनी हुई नजर आ रही है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान शहद का व्यवसाय करने वाले नाजिम के साथ अपने आधिकारिक X अकाउंट पर सेल्फी के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह उनकी तारीफ कर रहे हैं.