Sela Tunnel का हुआ उद्घाटन, भारत के लिए क्यों है बेहद खास?

9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 हजार फीट की हाइट पर बनी सबसे लंबी 'सेला सुरंग' का उद्घाटन किया है. 

सेला सुरंग अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग-तवांग को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी जोकि सामरिक दृष्टि से जरूरी है.

यह देश की सबसे बड़ी टनल है. यह टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग और तवांग जिले को जोड़ने का काम करेगी.

इससे सेना जल्दी से चीन सीमा से जुड़ी अग्रिम चौकियों तक पहुंच सकेंगी, साथ ही चीन के अवैध कब्जों को रोकने में मदद करेगी.

इस सुरंग को  बनाने के लिए लेटेस्ट व एडवांस टेक्नॉलोजी और स्वेदशी तरीके का इस्तेमाल किया गया है. इसे बनाने में कुल 647 करोड़ की लागत लगी है.

यह एक ऑल वेदर सुरंग है, जिसका मतलब इस टनल पर बाहर पड़ रही तेज बर्फबारी का भी कोई असर नहीं पड़ेगा. जिसे भारतीय सेना को आसानी हो सकती है.

इस टनल की कुल लंबाई 11.84 किलोमीटर है.यह टनल 6 किलोमीटर की दूरी को कम करेगी, जिससे सफर करने में लगभग 2 घंटे का समय बचेगा.