No Smoking Day 2024: शरीर को Healthy रखने के लिए स्मोकिंग को करें Bye-Bye
Credit: Google
हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को ध्रूमपान निषेध दिवस या नो स्मोकिंग डे मनाया जाता है. इस साल यह दिन 13 मार्च को सेलिब्रेट किया जा रहा है.
Credit: Google
नो स्मोकिंग डे को मनाने का खास उद्देश्य लोगों के बीच बढ़ती स्मोकिंग की आदत को कम करना और इसे होने वाले नुकसान के बारे में अवेयर करना है.
Credit: Google
1984 में ध्रूमपान करने से स्वास्थ पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को रोकने के लिए इस दिन नो स्मोकिंग की चैरिटी की शुरुआत की गई थी. सबसे पहली बार इस दिन को आयरलैंण्ड में सेलिब्रेट किया गया था.
Credit: Google
इस दिन लोगों को स्मोकिंग करने से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक करना होता है. साथ ही अलग-अलग संस्थानों में आज के दिन ध्रूमपान से जुड़े अवेयरनेस प्रोग्राम्स भी आयोजित किए जाते हैं.
Credit: Google
ऐसा करने का उद्देश्य लोगों को उनके स्मोकिंग करने की आदत को छोड़ने के लिए मोटिवेट करना है.
Credit: Google
इस साल नो स्मोकिंग डे को सेलिब्रेट करने की थीम 'बच्चों को तंबाकू प्रोडक्ट्स से बचाना' है.
Credit: Google