International Day Of Action For Rivers: जानें क्या है इस दिन का इतिहास, उद्देश्य और थीम
Credit: Google
इंसान से लेकर पक्षी और पेड़-पौधों की जिंदगी में नदियों की एक खास जगह होती है. नदियों के होने से पर्यावरण का तापमान स्थिर रहता है, जो हमारे जिंदा रहने के लिए जरुरी है.
Credit: Google
14 मार्च, 1997 में क्रूटीबा ब्राजील में बांधों को लेकर प्रभावित हुए लोगों ने मीटिंग के दौरान एक शपथ ली, जिसमें बांधों और नदियों की देख-रेख के बारे में शपथ ली गई थी.
Credit: Google
तब से हर साल 14 मार्च का दिन नदियों के लिए International Day Of Action For Rivers के रूप में मनाया जाता है.
Credit: Google
इस दिन का मनाने उद्देश्य लोगों को नदियों के प्रति उनकी रक्षा करने, नदियों से जुड़ी अवेयरनेस को बढ़ाना, होने वाली आपदाओं से नदियों को बचाना और उसके लिए नई नीतियां बनाना है, जिसे नदियों को बचाया जा सके.
Credit: Google
इस साल 2024 की थीम 'Water For All' यानि 'सबके लिए जल' है.
Credit: Google