Credit: Google

World Consumer Rights Day 2024     जानें उपभोक्ताओं के अधिकार

Credit: Google

 साल 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस माना जाता है,

इन दिन को मनाने का कारण उभोक्ताओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी और बेईमानी से खुद को बचना और अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना है .

Credit: Google

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस  को मनाने की शुरुआत वर्ष 1983 में हुई थी. इसके बारे में बात करने वाले पहले सदस्य जॉन एफ कैनेडी थे.

Credit: Google

1. चुनने का अधिकार (Right To Choose) 2. जानकारी का अधिकार ( Right to be Informed) 3. सुरक्षा का अधिकार (Right To Safety)

Credit: Google

ये 6 हैं उपभोक्ता के अधिकार

4. जागरूक उपभोक्ता बनने का अधिकार (Right to Consumer Education) 5. शिकायत करने का अधिकार (Right to be Heard) 6. हर्जाना पाने का अधिकार (Right to Seek Redressal)

Credit: Google

उपभोक्ताओं के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इस बार की थीम है. जिसके चलते उपभोक्ताओं को AI से होने वाले नुकसान के बारे में अवेयर करना है.

Credit: Google