National Vaccination Day: जिंदगी के लिए क्यों जरूरी है टीकाकरण?
Credit: Google
शरीर में होने वाले वायरस और कीटाणुओं से खुद को बचाने के लिए वैक्सीनेशन करना बेहद जरुरी होता है.
Credit: Google
साल 1995 में 16 मार्च को पहली बार देश में ओरल पोलियो वैक्सीन की खुराक दी गई थी, जिसके बाद से हर साल यह दिन नेशनल टीकाकरण, पोलियो रविवार और इम्यूनाइजेशन डे के रुप में भी जाना जाता है.
Credit: Google
'पल्स पोलियो अभियान' को 'दो बूंद जिंदगी' नाम दिया गया. जिसके जरिए 0-7 साल की उम्र के हर बच्चे को पोलियो पिलाना जरुरी है. साल 2014 में भारत देश को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया गया था.
Credit: Google
देश में वैक्सीनेशन के आने से कई सारी गंभीर बीमारियां जैसे इंफ्ल्यूंजा, सार्विकल कैंसर, कोरोना वायरस पर रोक लगी है.
Credit: Google
इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देना और इसके महत्व को समझाना है. एक स्वस्थ और बेहतर जिंदगी जीने के लिए हर उम्र के लोगों को उनकी जरुरतनुसार टीका लगाना जरुरी है. इसके लिए कई सारे अवेयनेस प्रोग्रेस में आयोजित किए जाते हैं.
Credit: Google
इसके लिए कई सारे अवेयनेस प्रोग्रेस में आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा आज के दिन हेल्थ सेक्टर में काम कर रहे सभी डॉक्टर्स, नर्स और फ्रंट वर्कस के मेहनत की सरहाना भी की जाती है.
Credit: Google
इस साल नेशनल वैक्सीनेशन डे को 'वैक्सीन वर्कस फॉर ऑल' थीम के साथ मनाया जाएगा.
Credit: Google