जानें क्या है Remal Cyclone ?

Credit: Google

आजकल चक्रवात रेमल बहुत चर्चा में है. ये  खतरनाक तूफान पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तबाही मचा चुका है. आइए जानते हैं क्या है रेमल का मतलब?

Credit: Google

रेमल एक अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है रेत. इसे यह नाम ओमान से मिला है. आइए जानते हैं क्यों आते हैं चक्रवाती तूफान?

Credit: Google

जब समुद्र की सतह का तापमान 26.5 डिग्री पार कर लेता है, तो नमी और गर्म हवाएं ऊपर की ओर उठने लगती है. जिसे उनके नीचे वाले क्षेत्र का दबाव धीरे-धीरे कम होने लगता है. और...

Credit: Google

जैसे ही आसपास की हवाएं इस कम दबाव वाले क्षेत्र में आने लगती हैं, तो ये हवाएं चक्रवात  का रुप धारण कर लेती है. अब IMD ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

Credit: Google

IMD ने कहा है कि यह चक्रवात मानसून सीजन का पहला खतरनाक चक्रवात होगा. इस तूफान के दौरान 102 किलोमीट प्रतिघंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी. 

Credit: Google

चक्रवात कितना भयंकर हो सकता है,  यह उसके दबाव के ऊपर निर्भर करता है. साथ ही रेमल के आने से होने वाले नुकसान को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी  है.

Credit: Google

रेमल चक्रवात बिजली-फोन की लाइन्स को डेमेज कर सकता है. घरों और पेड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है.   

Credit: Google