Credit: Google
अगर आप भी नेचर लवर हैं तो 15 दिनों में रंग बदलने वाली यह घाटी आपको आकर्षित कर सकती हैं.
Credit: Google
विश्व प्रसिद्ध फूलों की यह घाटी उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हैं. पर्यटकों के लिए 1 जून से यह घाटी खुल चुकी हैं. यह फूलों की घाटी उच्च हिमालय में स्थित है.
Credit: Google
इस घाटी की खासियत यह है कि यहां 500 से ज्यादा प्रजाति के फूल पाए जाते हैं, जो हर 15 दिनों बाद अपने रंग बदलते हैं.
Credit: Google
जानें क्या है एंट्री फीस ? वैली ऑफ फ्लावर में ट्रैकिंग करने के लिए देशी नागरिकों की एंट्री फीस 200 रुपये और विदेश से आए टूरिस्टों की एंट्री फीस 800 रुपये तय की गई है.
Credit: Google
पर्यटक फूलों की घाटी का भ्रमण करने के बाद उसी दिन बेस कैंप घांघरिया वापस आना अनिवार्य किया गया है.
Credit: Google
सेंचुरी एरिया होने के कारण टूरिस्ट फूलों की घाटी में रात्रि को नहीं रुक सकते हैं.
Credit: Google