Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों के लिए किए गए 7 हजार 994 नामांकन पत्रों में से 921 नामांकन विभिन्न गलतियों की वजह से रद्द कर दिए गए हैं जबकि 7 हजार 73 नामांकन वैध घोषित किए गए हैं. यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी. महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर थी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 4 नवंबर है. मतदान 20 नवंबर और मतगणना 23 नवंबर को होगी.
मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार राज्य में 9 करोड़ 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता पंजीकृत हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने बताया कि 5 करोड़ 22 हजार 739 पुरुष मतदाता, 4 करोड़ 69 लाख 96 हजार 279 महिला मतदाता और 6 हजार 101 तृतीय पक्ष मतदाता पंजीकृत किये गये हैं. राज्य में सबसे ज्यादा मतदाता पुणे जिले में 88 लाख 49 हजार 590 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 45 लाख 79 हजार 216 पुरुष मतदाता, 42 लाख 69 हजार 569 महिला मतदाता और 805 थर्ड पार्टी मतदाता पंजीकृत हैं.
सिंधुदुर्ग जिले में राज्य में सबसे कम मतदाता हैं. सिंधुदुर्ग जिले में 6 लाख 78 हजार 928 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 3 लाख 36 हजार 991 पुरुष मतदाता, 3 लाख 41 हजार 934 महिला मतदाता और 3 थर्ड पार्टी मतदाता पंजीकृत हैं. इसके अलावा राज्य में 1 लाख 16 हजार 170 सर्विस वोटर पंजीकृत किये गये हैं.
इनमें 1 लाख 12 हजार 318 पुरुष मतदाता और 3 हजार 852 महिला मतदाता पंजीकृत हैं. प्रदेश में 100 वर्ष की आयु पार कर चुके 47 हजार 389 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 21 हजार 89 पुरुष मतदाता, 26 हजार 298 महिला मतदाता और 2 तृतीय पक्ष के मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: देश में सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनाई गई दीपावली, पंचामृत से अभिषेक कर बाबा को लगाया उबटन
कमेंट