4 महीने की उम्र में बने 240 करोड़ के मालिक, जानें कौन है देश का सबसे नन्हा अरबपति 

इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति ने अपने चार महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 240 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर गिफ्ट किए हैं.

इंफोसिस में नारायणमूर्ति की हिस्सेदारी अब 0.40 फीसदी से घटकर 0.36 फीसदी रह गई है. 

पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 240 करोड़ रुपये के शेयर देने के बाद नारायण मूर्ति के पास अब कंपनी के केवल करीब 1.51 करोड़ शेयर बचे हैं.

एकाग्र रोहन मूर्ति का जन्म 10 नवंबर 2023 को हुआ था और मात्र 4 महीने की उम्र में ये देश के सबसे छोटे अरबपति बन गए हैं. 

बता दें कि एकाग्र रोहन मूर्ति का संबंध ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ भी है. रिश्ते में ये ऋषि सुनक के भतीजे लगते हैं.