3 साल पहले ट्रेन हादसे में कट गए थे दोनों हाथ, दिल्ली के डाक्टरों ने दिया नया जीवनदान

राजधानी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के डाक्टरों ने एक बहुत बड़ा चमत्कार कर दिखाया है. 

नांगलोई के रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने साल 2020 में हुए एक ट्रेन हादसे में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे.

बीते दिनों गंगाराम अस्पताल के डाक्टरों ने उसके दोनों हाथों का ट्रांसप्लांट कर एक नया जीवनदान दे दिया है. 

दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी व्यक्ति के दोनों हाथ एक साथ ट्रांसप्लांट किए गए हैं. 

ये दोनों हाथ उस व्यक्ति को 61 वर्षीय ब्रेन डेड महिला के अंगदान से मिले थे. जिसको डाक्टरों ने प्रत्यारोपित किया है.

इस सर्जरी को सफल होने में कुल 12 घंटे का समय लगे.