सोशल मीडिया पर आपने इन दिनों Cannes Film Festival में कई सारे बॉलीवुड और  हॉलीवुड सेलिब्रेटिस के तमाम लुक्स वायरल होते हुए देखा होगा.

लेकिन क्या आप जानते हैं,  Cannes Film Festival के लिए फ्रांस का शहर कांस को ही क्यों चुना गया?

अगर नहीं तो, आइए जानते हैं Cannes Film Festival की खासियत. जो इसे बनाती है पूरी दुनिया में सबसे यूनिक.

हर साल बड़ी ही धूमधाम से कांस फिल्म फेस्टिवल मनाया जाता है जिसका आयोजन फ्रांस के कांस शहर में होता है. इस साल कान्स  फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 मई से 25 मई 2024 तक किया गया है.  

साल 1945 में दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने के बाद कांस में नगर परिषद के पास एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का प्रस्ताव रखा गया और साल 1946 में इसे मनाने की शुरूआत की गई. 

कांस फ्रेंच रिवेरिया पर बसा एक अमीर और आधुनिक सुख-सुविधाओं से भरपूर शहर है. जिसे पहले कैनुआ के नाम से जाना जाता था.

इस फेस्टिवल में आए सेलिब्रेटी अपने फैशन और लुक्स का प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा इस फेस्टिवल में तीन सेगमेंट होते हैं. जिसमें रेड कार्पेट, फिल्मों की स्क्रीनींग और अवॉर्ड आदि दिए जाते हैं.

रेड कार्पेट में चलकर अपने लुक का प्रदर्शन करना हर किसी ड्रीम होता है. रेड कार्पेट में वॉक कर कुछ ही पल में उनके लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.

उसके बाद फिल्मों की स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया जाता है. इनमें हर तरह के कंटेंट पर बनी हर तरह की नई और स्वतंत्र फिल्में दिखाई जाती हैं. 

लास्ट में फिल्मों की एक प्रतियोगिता भी होती है. इसके अंतर्गत कांस की बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, जूरी अवार्ड, ग्रैंड अवार्ड समेत कई तरह के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है.