2024 में Bharat Ratan Award से सम्मानित विभूतियों के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य

Credit: Google

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 30 मार्च को इन हस्तियों को Bharat Ratan Award से सम्मानित किया है. इस लिस्ट में इन महान दिग्गजों के नाम शामिल हैं.

Credit: Google

- Chaudhary Charan Singh - P.V. Narasimha Rao - Karpoori Thakur - Dr. M.S. Swaminathan

Credit: Google

तो चलिए जानिए इनके जीवन की कुछ खास उपलब्धियां

Credit: Google

चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर, 1902 में हुआ था. इन्होंने साल 1930 में गांधी जी के सविनय अवज्ञा आंदोलन में शामिल हुए थे. यह दो बार यूपी के मुख्यमंत्री, एक बार वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री मे रह चुके थे.

Credit: Google

Chaudhary Charan Singh

M.S. Swaminathan का पूरा नाम मनकोम्बु  संबासिवन स्वामीनाथन था. उनका जन्म 7 अगस्त,1925 में हुआ था. यह एक अनुवांशिक वैज्ञानिक थे. इन्हें पद्मा श्री, पद्मा भूषण और पद्मा विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इन्हें हरित क्रांति का पिता भी कहा जाता है. 

Credit: Google

Dr. M.S. Swaminathan

कर्पूरी ठाकुर का जन्म बिहार में 24 जनवरी, 1924 को हुआ था. 1952 में पहली बार यह विधानसभा सीट से विधायक बने थे. यह बिहार राज्य के दो बार मुख्यमंत्री और एक बार उपमुख्यमंत्री बने थे. 

Credit: Google

         Karpoori Thakur

28 जून, 1921 को पी.वी नरसिम्हा राव का जन्म करीम नगर में हुआ था. वह एक बार आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री , देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, विदेशी मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री और रक्षा मंत्री भी रह चुके थे. 

Credit: Google

P.V. Narasihma Rao

आपको बता दें, इस लिस्ट में 'Lal Krishna Advani' का नाम भी शामिल हैं, परंतु स्वास्थ ठीक न होने की वजह से 31 मार्च को इन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. 

Credit: Google