ISRO ने लॉन्च की वेदर सैटेलाइट INSAT-3DS, जानिए इससे क्या होगा फायदा?   

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने वेदर सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है. जीएसएलवी रॉकेट के जरिए इसरो की इस मेट्रोलॉजिकल सैटेलाइट INSAT-3DS को शनिवार (17 फरवरी) शाम 5 बजकर 35 पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया.

सैटेलाइट INSAT-3DS को तैयार करने में कुल 480 करोड़ रुपये का खर्चा आया है.

इस सैटेलाइट का वजन 2,274 किलोग्राम है और इसकी मिशन लाइफ 10 साल है. यानी ये सैटेलाइट 10 सालों तक इसरो को मौसम में होने वाले हर बदलाव की सटीक जानकारी देती रहेगी.

सैटेलाइट को लॉच करने वाले लॉचिंग व्हीकल जीएसएलवी रॉकेट को ‘नॉटी बॉय’  के नाम से जाता है.

जीएसएलवी तीन स्टेज वाला रॉकेट है, जिसकी ऊंचाई 51.7 मीटर है. इस रॉकेट के जरिए 420 टन के भार को अंतरिक्ष में भेजा जा सकता है.