National Pet Day 2024: जानें आखिर इस दिन को मनाने के पीछे की वजह
जानवरों का इंसान के जीवन में खास महत्व होता है. मुख्य रुप से पालूत जानवरों के साथ लोगों का एक अलग ही कनेक्शन होता है.
इस अनोखे रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 11 अप्रैल को पूरे देश में National Pet Day के रुप में मनाया जाता है.
इस दिन की शुरुआत कोलीन पेगे ने 2006 में की थी. वह एक मशहूर पशु कल्याण वकील थी.
राष्ट्रीय पालतू दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य आज के दिन लोग सड़कों और पार्क में घूम रहे जानवरों को प्यार देना और उनकी देखभाल करना है.
लोग पालतू जानवरों के साथ अपने आप को बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं और उन्हें अपने परिवार के सदस्य जैसा समझते हैं.
पालतू जानवर हमेशा अपनी ईमानदारी और वफादारी के लिए जाने जाते हैं. यह इंसानों के खास दोस्त भी बनते हैं. बेशक यह शब्दों में अपने इमोशनस को बता नहीं पाते हैं, लेकिन
इनके प्यार करने का तरीका बहुत अनोखा होता है. इनके साथ कुछ समय बिता कर आप काफी अच्छा महसूस कर सकते हैं. आपका अकेलापन और तनाव भी कम होता है.
पालतू जानवरों के साथ समय बिताने और खेलने से बच्चे मेंटली और इमोशनली स्ट्रॉन्ग बनते हैं.