यूनाइटेड अरब अमिरात (UAE) में बना हिंदू मंदिर बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) कुल 700 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुआ है.
इसका निर्माण 27 एकड़ की जमीन पर भव्य तरीके से हुआ है. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया गया है.
अबू धाबी में बना हिंदू मंदिर एशिया का सबसे बड़ा मंदिर है, जिसकी ऊंचाई 32.92 मीटर, लंबाई 79.86 मीटर और चौड़ाई 54.86 मीटर है.
इसके निर्माण में 18 लाख से ज्यादा ईंटों का प्रयोग किया गया है 27 एकड़ भूमि पर बने इस मंदिर में ऐसे पत्थर भी लगाए गए हैं जो तेज गर्मी में भी ठंडक प्रदान करेंगे.
इसमें यूएई का प्रतिनिधित्व करने वाले 7 शिखर बनाए गए हैं. वहीं 402 स्तंभ मंदिर की भव्यता को कई गुना बढ़ाने का काम कर रहे हैं.