CAA यानी सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट है जिसके तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 के पहले आने वाले छह अल्पसंख्यकों (हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी) को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है.
यह विधेयक 2016 में ही लोकसभा से पास हो गया था लेकिन राज्यसभा में पास नहीं हो पाया था. इसके बाद इसे 2019 में फिर से पेश किया गया. 10 जनवरी 2020 को राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दी थी.
31 दिसंबर 2014 तक किसी प्रताड़ना के चलते भारत आए हैं उनको नागरिकता मिलेगी. इसमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी.
10 फरवरी 2024 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे लोकसभा चुनाव से पहले लागू करने की घोषणा कर दी है.
CAA