आगामी 10 दिसंबर से शुरु होने वाले साउथ अफ्रीकी दौरे को लेकर टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस तौरे में भारतीय टीम 3 टी-20, 3 एक दिवसीय मैच के अलावे 2 टेस्ट मैच भी खेलेगी। इसके लिए टीम इंडिया ने जो टीम तय किया है उसमें कुल 7 स्पिनर्स को मौका दिया गया है।
इसमें अक्षर पटेल, वॉशिगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन के नाम शामिल है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न 5 टी-20 मैचों की सीरीज के दौरान अक्षर पटेल, रवि बिश्रोई ने अपने गेंदबाजी के दौरान यह साबित करने की कोशिश की कि अगर उन्हें उचित मौका मिलेगा तो वह जल्द ही टीम इंडिया के गेंदबाजी की जिम्मेदारी उठाते नजर आएंगे। ऐसे में अब टीम इंडिया के पास एक शानदार स्पिनर्स की पूल तैयार हो रहा है।
5 मैचों की सीरीज को दोनों ही भारतीय गेंदबाजों ने भुनाया
अफ्रीका दौरे पर ही टीम इंडिया की T-20 में रविंद्र जडेजा, रवि बिश्रोई, और वाशिंगटन सुंदर के हाथों में रहने वाली है। जबकि भारतीय टीम के सर जडेजा के हाथों में तो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी भी सौंपी गई है।
वही साफ कर दे कि ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले को अगर किसी गेंदबाज ने भुनाया तो वह है, अक्षर पटेल और रवि विश्रनोई अपने चोट की वजह से विश्वकप के दौरान टीम से दूर रह गए थे। वहीं पटेल के गेंदबाजी में इस दौरान काफी पैनापन देखने को मिला। इस सीरीज में अक्षर पटेल ने कुल 6 विकेट हासिल किए। इस मैच के दौरान अक्षर अपने पिछले मैच से अलग नजर आ रहे थे।
बिश्रनोई ने की अश्विन की बराबरी
वही अगर बात रवि विश्रोंई के बारे में कि जाए तो मैच के दौरान वह काफी किफायती नजर आए। रवि ने 5 मैचों की सीरीज में 15 विकेट हासिल किए। इस दौरान दोनों का इकोनॉमी 7.2 देखने को मिला, जिसे T-20 के अनुसार बेहतर माना जा सकता है। खासकर पॉवरप्ले को दौरान भारतीय टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की. रवि की आर्म बॉल स्पिनिंग पिच पर काफी खतरनाक साबित होती है। जिसकी बदौलत रवि T-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे। और आर अश्विन की बराबरी कर ली।
कमेंट